नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच अब सत्ताधारी बीजेपी ने निर्णय लिया कि वह लोगों को इस कानून को समझाने के लिए अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत देशभर में तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। साथ ही एक हजा़र से अधिक रैलियां और 250 से अधिक प्रेस कॉंफ़्रेंस होंगे। यह अभियान अगले दस दिनों तक चलता रहेगा।बीजेपी के मुताबिक इस अभियान के जरिए नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव के मुताबिक विपक्ष के प्रचार का खंडन होगा। यह फैसला कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में हुआ है। इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर गलत प्रचार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने भी शरणार्थियों को नागरिकता देने की वकालत की थी,बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर में लोगों से मिलेंगे और नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे। वहां लोगों को इस कानून के बारे में बताया जाएगा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश में 15 लोग मारे गए हैं। रामपुर में हिंसा पथराव और आगज़नी हुई यूपी के आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार के मुताबिक रामपुर में एक शख़्स की मौत हुई है। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े और जमकर पथराव भी हुआ।
अमरोहा जिले में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के फायदे बताने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। भाजपा नेता को वहां से भागना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी की जिला अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव मुर्तजा आगा काजमी को शुक्रवार 27 दिसंबर को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ले में घेर लिया गया और उनकी पिटाई कर दी गई। भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में समझाने के लिए और यह बताने के लिए गई थी कि “सीएए और एनआरसी भारतीय मुसलमानों का यहां रहने का हक नहीं छीन रहा है, और उन्हें इसका विरोध नहीं करना चाहिए,” इसे लेकर कार्यक्रम करने की कोशिश कर रही थी।
काजमी ने कहा, “मैं शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच एक राजा अली ने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया। उसने मेरा गला घोटने की कोशिश की, मैं वहां से जैसे -तैसे भागा। उसके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करा दी है। ” अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते सप्ताह प्रदर्शन को देखते हुए अमरोहा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
भाजपा के कई नेताओं ने माना कि नागरिकता संशोधन कानून पर जनता का मिजाज भांपने में गलती हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि विरोध की उम्मीद नहीं थी। देशभर में हुए विरोध के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर यह कहना पड़ा कि यह किसी की नागरिकता लेने नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए कानून लाया गया है।
लोकसभा में बिल पास होने के बाद से ही पूर्वोत्तर समेत देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए। इस दौरान 21 लोगों की जान गई। 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है।