[gtranslate]
Country

BJP की कमान जेपी नड्डा को, 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

BJP की कमान जेपी नड्डा को, 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

भारतीय जनता पार्टी के जेपी नड्डा को सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया। इनका चुनाव निर्विरोध हुआ। इसकी घोषणा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से हुई।  इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मौजूद रहे।

इसके पहले अमित शाह अध्यक्ष थे और कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा थे।  नड्डा तीन साल तक इस पद पर रहें। अब  उन्होंने अमित शाह का जगह ले लिया है। नड्डा बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने  की। इसके लिए उन्हें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।

 

कुछ वरिष्ठ नेताओं की टिप्पणी

शाह के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत स्थिति में है। और नड्डा भविष्य में भाजपा के लिए और अधिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

संगठनात्मक अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा और उनके नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम करेगी: रवि शंकर

जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। आरएसएस के जरिए पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करते आए हैं। अध्यक्ष के रूप में उनकी आगामी चुनौतियां दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD