[gtranslate]
Country

भाजपा ने पछाड़ा आप-तृणमूल को

गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर न केवल बहुमत के करीब पहुंची बल्कि आप और तृणमूल कांग्रेस के सभी दावों को भी उसने ध्वस्त कर डाला। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह मात्र 11 सीटों पर सिमटकर रह गई है

गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राज्य कि 40 विधानसभा सीटों में भाजपा को 20 सीटों पर सफलता मिली है। बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों की जरूरत है। दूसरी तरफ पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा और पार्टी केवल 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार गोवा में उसकी सरकार बनेगी, लेकिन नतीजे उसकी उम्मीद के विपरीत आए हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को 2-2 सीटें मिली हैं। गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के खाते में एक सीट आई है। वहीं, निर्दलियों ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में भाजपा का फिर से राज्य में सरकार बनाना तय माना जा रहा है।

भाजपा ने निर्दलियों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है। हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ में लेंगे। सत्ता का दावा भाजपा का संसदीय बोर्ड लेगी उसके बाद हम दावा करेंगे।’

दोनों उपमुख्यमंत्री हारे चुनाव
गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव हार गए हैं। उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत ने मडगांव विधानसभा सीट से तकरीबन 6 हजार मतों के बड़े अंतर से हराया है। अजगांवकर पारंपरिक रूप से उत्तरी गोवा के परनेम से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें दक्षिण गोवा में मडगांव से उतारा था। दिगंबर कामत वर्ष 1994 से विधानसभा में मडगांव का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली मंत्री परिषद में दूसरे उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर क्यूपेम में कांग्रेस प्रत्याशी अल्टोन डीश्कोस्टा से हार गए हैं। वह 2017 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीते थे। इसके बाद वह नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया। पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ने वाले कोस्टा ने कावलेकर को 3 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हारे चुनाव
गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर कांग्रेस के हाथों विधानसभा चुनाव हार गए। कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से झटक ली है। वकालत से राजनीति में आए पालेकर को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था। वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे।

गोवा में छाप छोड़ने में नाकाम टीएमसी
गोवा में पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तटीय राज्य में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी गोवा में किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई। टीएमसी ने एमजीपी के साथ गठबंधन करके 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था। टीएमसी गोवा इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘हम इस जनादेश को पूरी विन्रमता से स्वीकार करते हैं।’’

पणजी से हारे उत्पल पर्रिकर
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट पर भाजपा के आतानासियो मोन्सेरात से हार गए हैं। दरअसल, भाजपा ने पर्रिकर को पणजी से टिकट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़े। मोन्सेरात ने कहा कि राजधानी पणजी में भाजपा कैडर ने पार्टी में उत्पल पर्रिकर को स्वीकार नहीं किया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD