[gtranslate]
Country

बंगाल में बीजेपी की जनता से अपील,केंद्रीय योजनाओं का लाभ ना मिलने पर दें मिस्ड कॉल 

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या  कम होने के बजाए बढ़ती  ही जा रही है । राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बीजेपी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरती आई है।इस बीच  प्रदेश में केंद्र सरकार की कई योजनाएं ना लागू होने पर बीजेपी  ने लोगों से मिस्ड कॉल के जरिए लाभ उठाने की अपील की है।बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की जनता से एक निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए कहा है। 

विजयवर्गीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी केंद्र की सभी जन हितकारी योजनाओं को रोक रही हैं।  इस कारण अटल पेंशन और जन धन योजना जैसी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। यदि आपको लगता है कि ये लाभ आपको मिलना चाहिए तो 09727294294 पर मिस्ड कॉल दें या फिर पार्टी की प्रदेश इकाई की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। 

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बंगाल को अराजकता की आग में झोंक रही है। आप अपनी धरती को बचाने की हर संभव कोशिश करिए।हमें मिस्ड कॉल देकर बीजेपी में शामिल होते हुए बंगाल की आत्मा को बचाने की कोशिश में सहभागी बनें। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते एक मार्च को इस नंबर को जारी कर पश्चिम बंगाल के लोगों से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मिस्ड कॉल कैंपेन का हिस्सा बनने की अपील की थी। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अटल पेंशन, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि केंद्रीय योजनाओं के लाभ के लिए भी मिस्ड कॉल की अपील की है। ये केंद्रीय योजनाएं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने लागू नहीं की हैं। 

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल अगस्त महीने में लगातार सातवें दिन राज्य में कोरोना के 2600 से अधिक मामले सामने आये हैं, जो राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2,912 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 52 लोगों की मौत हुई है। 

 जिसके बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की 89 हजार ,666 हो गई है। वहीं अब तक 1,954 लोगों की मौत हो चुकी है।  

You may also like

MERA DDDD DDD DD