दिल्ली में नगर निगम चुनाव की आहट से सियासी माहौल गर्म होता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा पर इस समय जोरदार आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। अब दिल्ली की सियासत कूड़े के मुद्दे पर तेज हो गई है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गाजीपुर लैंडफिल गए और बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी ने 15 साल में दिल्ली की जनता को कचरे का एक बड़ा पहाड़ दिया है। इसके अलावा केजरीवाल ने खुद को दिल्ली वालों का ‘श्रवणकुमार’ बताया है।
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच किसी न किसी मुद्दे पर अक्सर विवाद होता रहता है। एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच कूड़े के ढेर को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।
केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी ने पिछले 15 साल में पूरी दिल्ली में गंदगी फैला दी है। आज ही मैं गाजीपुर में उनका कचरा पहाड़ देखने आया हूं। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि इस नगर निगम चुनाव में दिल्ली की सफाई के लिए वोट करें। हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते हैं। ”
इसके अलावा उन्होंने कहा, “एक दिन जरूर आएगा जब संबित पात्रा भी कहेंगे कि बीजेपी बहुत खराब पार्टी है और आम आदमी पार्टी बहुत अच्छी पार्टी है। मैं एक जादूगर हूँ। दिल जीतना जनता हूँ। सात साल पहले जब हमने पहली बार दिल्ली में चुनाव लड़ा था तो लोग कह रहे थे कि बीजेपी के पास इतने वोट हैं। लेकिन हमने धीरे-धीरे सबका दिल जीत लिया। कांग्रेस जीरो हो गई है और वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली में बीजेपी भी जीरो हो जाएगी।
I want to ask HM how much fund given to Delhi? They just abuse people of Delhi. I want to ask the mothers of Delhi, will they tolerate their son being abused? I want to ask senior citizens-like 'Shravan Kumar' I sent you on pilgrimages,will you tolerate when I'm abused?: Delhi CM pic.twitter.com/x1IBQM998X
— ANI (@ANI) October 27, 2022
मैं दिल्ली के लोगों से, अपनी माताओं- बहनों और बुजुर्गों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारे बेटे ने अच्छे स्कूल-अस्पताल बनाए, बुज़ुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई।
ये लोग यहाँ आकर तुम्हारे बेटे को गालियां देते हैं। क्या आप लोग ये गालियां बर्दाश्त करोगे?
मैं दिल्ली के लोगों से, अपनी माताओं- बहनों और बुजुर्गों से पूछना चाहता हूं:
तुम्हारे बेटे ने अच्छे स्कूल-अस्पताल बनाए, बुज़ुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई।
ये लोग यहाँ आकर तुम्हारे बेटे को गालियां देते हैं। क्या आप लोग ये गालियां बर्दाश्त करोगे? pic.twitter.com/3VVIZ6R2BJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता एक होना चाहती है। आइए हम सब एक साथ आएं और जितने भाजपा वाले हैं, हम सभी के घर जाकर उनका दिल जीते । उनसे लड़ना नहीं है। दिल्ली में बीजेपी नहीं होगी, हम सबका दिल जीत लेंगे। मैं लड़ना नहीं चाहता, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जिन्होंने कुछ नहीं दिया, उन्होंने 15 साल तक वोट दिया और देखा। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप बीजेपी छोड़ दें बल्कि केजरीवाल को मौका दें और देखें। केजरीवाल को मौका दो, अगर पांच साल में दिल्ली की सफाई नहीं हुई तो अगली बार हमें वोट मत देना।