[gtranslate]
Country

5 अगस्त को त्योहार मनायगी भाजपा,घर-घर जलेंगे दीप

भाजपा आने वाले 5 अगस्त को जश्न मनाने वाली है। इसके दो कारण हैं। पहला- राम मंदिर की नींव यानी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। और दूसरा- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने की पहली वर्षगांठ है। भाजपा अपने इन दो चुनावी वादों के पूरे होने का जश्न मनाएगी। यह दोनों मुद्दे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अहम मुद्दे रहे हैं। और भापजा का चुनावी वादों में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करना रहा।

5 अगस्त को भाजपा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के एक साल पूरा होने के मौके पर तिरंगे और रोशनी के साथ मनाएगी। बताया जा रहा है कि भाजपा दिन में पंचायत घरों में तिरंगे फहराएगी, साथ ही रात में इन्हें रोशनी से जगमगाने की भी तैयारी है। यह बात बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के नेता जुगल डोगरा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पांच अगस्त को हम एक त्योहार की तरह मनाएंगे क्योंकि आर्टिकल-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर भारत के साथ पूरी तरह शामिल हो गया और जो आर्टिकल-370 की वजह से दूरियां थी वह खत्म हो गई।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के हर मंडल ऑफिस में तिरंगा फहराएंगे। पंचायत घरों में भी जश्न मनाया जाएगा और तिरंगा फहराया जाएगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 5 अगस्त को मोदी सरकार के सीनियर मंत्री वर्चुअल रैली के जरिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री या होम मिनिस्टर वर्चुअल रैली के जरिए संबोधन करें। लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है कि प्रधानमंत्री या होम मिनिस्टर वर्चुअल रैली में शामिल होंगे या नहीं।

वहीं 5 अगस्त को तिरंगा फहराकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मंडल, बूथ और पंचायत स्तर के अलावा नगर निगम और नगर कमेटियों में भी जगह-जगह तिरंगा फहराई जाएगी। यही नहीं पार्टी ने प्रदेश के हर नागरिक को अपने घर में तिरंगा झंडा फहराने और रात को दीपमाला कर जश्न मनाने की अपील भी की है।

भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. देवेंद्र मनेयाल ने कहा कि 5 से 20 अगस्त तक भाजपा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम के तहत जिला और मंडल स्तर पर संवाद कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा डिजिटल रैली भी होगी जिसे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री संबोधित करते नजर आएंगे। जिला स्तर पर भी वर्चुअल रैलियां होनी की बात कही है।

डॉ. देवेंद्र मनेयाल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वह अपने घरों, चौक और प्रमुख इमारतों पर दीपमाला कर खुशी मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की तरफ से प्रजा परिषद् मूवमेंट के प्रमुख नेताओं में शामिल रहे सांझी राम गुप्ता की लिखी पुस्तक उन परिवारों में वितरित की जाएगी, जिन्होंने 370 को समाप्त करने के संघर्ष में अहम योगदान दिया था।

उन्होंने आगे कहा है कि 370 हटने से प्रमुख लाभार्थियों में गौरखा समाज, वाल्मीकि समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी रिफ्यूजियों के साथ मिलकर भी भाजपा जश्न मनाएगी।

बता दें पांच अगस्त को पहली वर्षगांठ को लेकर सुरक्षा अमले को भी अलर्ट किया गया है। 5 और 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आतंकवाद प्रभावित जिलों और इलाकों में सुरक्षाबलों को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD