[gtranslate]
Country

बिल गेट्स ने दी बिहार को बड़ी मदद, पहुंचाए 15 हजार कोरोना टेस्ट किट

बिल गेट्स ने दी बिहार को बड़ी मदद, पहुंचाए 15 हजार कोरोना टेस्ट किट

कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनिया के सबसे अमीर और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने बिहार को एक बड़ी मदद दी है। उसकी संस्‍था ‘बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की ओर से बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराएं गए हैं। बुधवार को सिंगापुर से ये किट पटना लाई गई।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से बताया गया कि कोरोना टेस्‍ट किट बुधवार को दोपहर में पटना पहुंचा। ये किट सिंगापुर से मुंबई और वहां से लखनऊ होते हुए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे।

स्वास्‍थ्य विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार के अनुसार, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से संकट की घड़ी में यह एक बड़ी सहायता है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस मदद के लिए इसके लिए बिल गेट्स के फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में पहले से 10 हजार कोरोना जांच किट उपलब्‍ध थे। अब गेट्स फाउंउेशन के भेजे 15 हजार किट को जोड़ दें तो इनकी संख्‍या पर्याप्‍त हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से भी कोरोना किट दिए जा रहे हैं।

इससे पहले भी बिहार को बिल गेट्स की संस्‍था से कई बार मदद मिल चुकी है। अब तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 43 हो चुकी है। मुंगेर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है। साथ ही 15 पॉजिटिव मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हैं।

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो कि पिछले 20 साल से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर दुनियाभर में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इसी के साथ यह संस्था बच्चों के टीकाकरण में भी मदद करती है।

इस संस्था ने बिहार सरकार के साथ ‘अनन्या’ नामक साझेदारी शुरू की है, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर निजी क्षेत्र और सामुदायिक संगठनों के साथ भी काम किया जाता है। इसके तहत परिवार नियोजन, पोषण, बाल टीकाकरण, स्वच्छता और संक्रामक रोक नियंत्रण आदि शामिल हैं।

भारत में कोरोना

राज्यकेस
महाराष्ट्र1,135
तमिलनाडु738
दिल्ली669
तेलंगाना427
राजस्थान381
उत्तर प्रदेश361
आंध्र प्रदेश348
केरल345
मध्य प्रदेश229
कर्नाटक181
गुजरात179
जम्मू और कश्मीर158
हरियाणा147
पश्चिम बंगाल103
पंजाब101
ओडिशा42
बिहार38
उत्तराखंड33
आसाम28
चंडीगढ़18
हिमाचल प्रदेश18
लद्दाख14
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह11
छत्तीसगढ़10
गोवा7
पुडुचेरी5
झारखंड4
मिजोरम1
त्रिपुरा1
अरुणाचल प्रदेश1
मणिपुर1

You may also like

MERA DDDD DDD DD