[gtranslate]
Country

बिग बी का अब यह ट्वीट हो रहा है वायरल

बॉलीवुड के बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया के जरीए अमिताभ बच्चन देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।  इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह इस समय कोरोना को लेकर काफ़ी ट्वीट भी कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,” एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से …. आप ठीक हो , सुरक्षित हो ”

कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है। हर कोई अपने स्तर पर कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग को जीतने में अपना सहयोग दे रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने भी दिल खोलकर दान किया है। अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने दूसरे कई एक्टरों की तरह दि‍हाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े स्केल पर मदद करने की बात कही थी। पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड से जुड़े मजदूरों के लिए विशेष मदद की बात कही गयी थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD