[gtranslate]
Country

बड़े-बड़े दिग्गजों ने हथिनी की मौत को बताया हत्या

बड़े-बड़े दिग्गजों ने हथिनी की मौत को बताया हत्या

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो एक दूसरे की मदद करने से बिलकुल भी पीछे नहीं हट रहे है। लेकिन ऐसे समय में केरल से एक दर्दनाक खबर सामने आई। इस खबर को सुनते ही ऐसा लगता है जैसे कुछ लोगों के अंदर इंसानियत तो जैसे ख़त्म ही हो गई है। इस घटना ने केवल देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।

केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी की मौत की घटना पर राजनीति से लेकर उद्योग और खेल जगत तक के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ये बहुत बेरहमी है, भारतीय संस्कृति में ऐसा कभी नहीं होता। दोषियों को पकड़ने के लिए हमने सीनियर अफसरों की तैनाती कर दी हैं। दोषियों को सजा अवश्य दी जाएगी।

हर तीन में से एक हाथी मारा जाता है

मलप्पुरम में भूख से व्याकुल गर्भवती हथिनी को किसी ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इसे खाने से हथिनी का मुंह पूरी तरह फट गया और उसकी मौत हो गई। जब मामले ने तूल पकड़ा तो केरल पुलिस ने बुधवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। इस पर भाजपा की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हथिनी की हत्या की गई है, केरल में हर तीन में से एक हाथी मारा जाता है।

रतन टाटा ने हैवानियत को बताया हत्या

देश के कारोबार जगत में सबसे वरिष्ठ कंपनी रतन टाटा ने अपने ट्वीट में हथिनी के साथ हुई हैवानियत को हत्या करार दिया है। साथ ही उन्होंने इंसाफ की भी मांग की है। उन्होंने लिखा, “मैं यह जानकर हैरान हूं कि कुछ लोगों के पटाखों से भरे अनानास की वजह से एक बेजुबान हथिनी की मौत हो गई। निर्दोष जानवरों के प्रति आपराधिक रवैया ठीक वैसा है, जैसे किसी व्यक्ति की इरादतन हत्या। इंसाफ की दरकार है।”

जानवरों के साथ प्यार से आएं पेश

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जानवरों के साथ प्यार से पेश आने की अपील की है। विराट कोहली ने अपने ट्वीट में कहा, “केरल की घटना के बारे में सुनकर मैं निराश हूं। ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद होनी चाहिए।” साथ ही फुटबॉलर सुनील छेत्री और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी जानवरों के साथ हिंसा करने वालों को राक्षस बताया है। हरभजन सिंह ने कहा कि दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

जानी-मानी ओलंपियन महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, “रॉकेट साइंस नहीं। यह हाथी भगवान है और यह सिर्फ बूढ़ा हाथी है। ठीक उसी तरह जैसे यह एक अमीर व्यापारी है और यह एक साधारण प्रवासी मजदूर या किसान है। हम सभी जानते हैं कि किसकी पूजा करनी है और किसका दुरुपयोग करना है।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD