[gtranslate]
Country

‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ वाले उपजे विवाद से बाबुल सुप्रियो ने दी सफाई

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख  के एलान के बाद चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो गयी हैं  इस बार चुनाव की जंग तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच हैं बाकि पार्टी की  इस चुनावी सरगर्मि मैं एंट्री नहीं हुई हैं

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो  ने “बंगाल को चाहिए अपनी बेटी” का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट साझा की थी, इसमें अमित शाह की बड़ी और और ममता बनर्जी की छोटी फोटो के साथ लिखा था, लड़की किसी और की अमानत होती है, उनकी विदाई कर देंगे.” सुप्रियो ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था और इसमें लिखा था कि हम उनकी विदाई कर देंगे.

इस पोस्ट  पर विवाद इतना बढ़ गया था की उनको अपनी ये पोस्ट डिलीट करनी पड़ी | लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस पोस्ट को शर्मनाक बताया था.

इसके जवाब में सुप्रियो ने लिखा था, “जी हां डेरेक ये शर्म का विषय है कि टीएमसी नेताओं का दिवालियापन उजागर हो गया है. लोगों से मिलिए तो आपको पता चल जाएगा कि मांओं और बहनों के प्रति मेरी सद्भावना का डीएनए कितना मजबूत है, दीदी के लोग इनफीरियरिटी कांप्लेक्स के शिकार हैं.

लेकिन उनका यह ट्वीट अभी भी वायरल हो रहा हैं और कई नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं आलोचना करने वालो में तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी है.इन आलोचनाओं का फेसबुक  पर जवाब देते हुए सुप्रियो ने लिखा, सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है… जिसे न तो मैंने बनाया और न ही यह मेरा बयान है. मेरी दो बेटियां हैं, लिहाजा मुझे किसी राजनीतिक पार्टी, फिर चाहे वह टीएमसी या कांग्रेस-लेफ्ट हो, से किसी तरह की नसीहत की जरूरत नहीं है.

मंत्री जी आगे लिखते हैं , आप में से ज्यादातर लोग मेरे राजनीतिक करियर के बारे में जानते हैं और आपको पता है कि मेरी मानसिकता है. लेकिन हां हम सभी की टीम है, जो हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करती है. लिहाजा कुछ पोस्ट विवाद पैदा करती हैं, जैसा कि इस मामले में हुआ. लेकिन इसे पूरी तरह राजनीतिक उद्देश्य के लिए गलत मतलब के साथ पेश किया गया और विवाद पैदा हुआ. लेकिन मैं मानता हूं कि ऐसे ट्वीट से विवाद पैदा हुआ, लेकिन क्या मैं इसके लिए अपनी जान दे दूं, कृपया मुझे सुझाव दीजिए,”

You may also like

MERA DDDD DDD DD