[gtranslate]
Country

बीबीसी ने जारी की 2020 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची  इस सूची में 4  भारतीए  महिलाये भी हैं   शामिल

बीबीसी ने 2020 के लिए दुनिया भर की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की अपनी सूची तैयार की है. इस साल चयनित 100 महिलाओं की सूची में  विशेष तौर पर उन लोगों को लिया  गया  है जो मुश्किल वक्त के दौरान बदलाव का नेतृत्व करते हुए फ़र्क ला रही हैं. इस सूची में 4  भारतीए  महिलाये भी शामिल हैं इन महिलाओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं

बिल्कीस बानो

82 साल की बिलकिस बानो को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह मिली है. बिलकिस दादी एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. जो  महीनों तक वो वहां डटी रहीं.. बिलकिस बानो की जिंदगी का अधिकांश वक्त यूपी के छोटे से गांव में बिता लेकिन दिसंबर में, बिलकिस उन हजारों प्रदर्शनकर्ताओं का हिस्सा बनीं, जिन्होंने दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन किया I .कुछ दिन पहले TIME ने 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भी बिल्किस को जगह दी थी.

इसाइवानी

इसाइवानी भारत की एक मशहूर गायिका हैं. तमिलनाडु में उत्तरी चेन्नई के कामगारों के बीच से उभरी एक ऐसी महिला  है. जिन्होंने पुरषो  के दबदबे वाले क्षेत्र में गीत गाते हुए और शो करते हुए कई बरस बिताए हैं. गाना, तमिल म्यूज़िक की एक शैली है, जिसकी उत्पत्ति चेन्नई के लोकल रीज़न में हुई. इस शैली को कास्टलेस कलेक्टिव नाम का बैंड फॉलो करता है. इस बैंड के सिंगर पुरुष हैं, केवल एक ही महिला सिंगर इसमें शामिल है, वो हैं ईसाइवानी. इन्होने ने सदियों पुरानी एक परंपरा को बड़ी कामयाबी के साथ तोड़ा है. इसाइवानी के कारण ही आज दूसरी युवा महिला गायिका आगे आकर अपने हुनर को पेश कर रही हैं.लोकप्रिय पुरुष गायकों के साथ, एक महिला का उसी मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

मानसी गिरिशचंद्र जोशी

मौजूदा पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी एक भारतीय हैं  32 बरस की हैं. दिव्यांग हैं. जून 2020 में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने उन्हें SL3 सिंगल्स मुक़ाबलों में विश्व की नंबर 2 रैंकिंग पर रखा था. मानसी एक इंजीनियर भी हैं, और बदलाव के लिए काम करती हैं. हाल ही में टाइम पत्रिका ने उन्हें अगली पीढ़ी की नेता के तौर पर अपनी सूची में शामिल किया था.

रिद्धिमा पांडे

रिद्धिमा पांडे एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, रिद्धिमा पांडे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के  जागेश्वेर विधानसभा की निवासी हैं और वर्तमान में हरिद्वार मैं रह रही हैं  जिन्होंने नौ साल की उम्र में जलवायु परिवर्तन को लेकर क़दम न उठाने पर भारत सरकार के ख़िलाफ़ एनजीटी में  मुक़दमा दायर किया था. वर्ष 2019 में 15 अन्य बाल याचिकाकर्ताओं के साथ रिद्धिमा ने संयुक्त राष्ट्र में पांच देशों के ख़िलाफ़ केस दायर किया था.

इस सूची में फिनलैंड की पूरी तरह से महिला गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली प्रधानमंत्री सना मारिन शामिल हैं। इसके अलावा सारा गिलबर्ट, जो ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन रिसर्च टीम की प्रमुख हैं.जलवायु कार्यकर्ता और अभिनेत्री जेन फोंडा भी लिस्ट में शामिल हैं। बीबीसी ने कहा कि इस असामान्य वर्ष में, जब दुनिया भर में महिलाओं ने दूसरों की खातिर कई त्याग किए हैं, 100 महिलाओं की लिस्ट में एक स्थान उनके सम्मान में रिक्त रखा गया है।

.

You may also like

MERA DDDD DDD DD