नई दिल्ली। कोरोना का इलाज ढूंढ निकालने के लिए पूरी दुनिया जुटी हुई है। कभी इजराल, कभी अमेरिका, कभी चीन तो कभी भारत से उम्मीद की किरणें नजर आती रही हैं। हताश और निराश लोगों को अब बांग्लादेश ने भी आशाएं जगाई हैं। बांग्लादेश की एक मेडिकल टीम के मुताबिक दो दवाओं को मिलाकर तैयार किये गए एंटीडोट से कोरोना वायरस के लक्षणों वाले मरीजों को ठीक करने में बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं।
बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (बीएमसीएच) में मेडिसीन विभाग के प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद तारेक आलम ने बताया है कि दो दवाओं को मिलाकर बनाए गए एंटीडोट से 60 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। शोध के अनुसार एक एंटीबायोटिक, डॉक्सीसाइक्लिन के साथ एक सिंगल डोज में अक्सर इवरमेक्टिन नामक एंटीप्रोटोजोअल दवा का इस्तेमाल किया जाता है, जो कोविड-19 के मरीजों को ठीक करने में चमत्कारिक परिणाम देता है। बांग्लादेश में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22,268 पहुंच गया है। 4,373 लोग ठीक हो चुके हैैं,जबकि मृतकों की संख्या 328 है।