काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कोई न कोई प्रदर्शन चलता रहा है। फिल्म के टीज़र लॉन्च होने के बाद से ही लोग फिल्म से जुड़े एक्टर्स के सालों पुराने बयानों को उठाकर उनकी फिल्मों का बायकॉट करने लगते हैं। बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्डा’, ‘रक्षाबंधन’, ‘लाइगर’, ‘पठान’ और अब ‘बह्रमास्त्र’ फिल्म का घोर विरोध किया जा रहा है। इस तरह के ट्रेंड के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 9 सितम्बर 2022 को बड़े परदे पर आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के खिलाफ भी प्रदर्शन शरू हो गया है। प्रदर्शन का कारण 2011 में रणबीर कपूर द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू को बताया जा रहा है।
फिल्म ‘बह्रमास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, मोनी रॉय, नागार्जुन, सौरव गुर्जर, दिव्येंदु, पारस अरोरा, डिंपल कपाड़िया, विनीता ठाकुर, मधुमालती कपूर, राशी माल, सुदेव नैर, विशाल करवाल, विक्रम गोखले, दीपक तिजोरी, प्रतिक बब्बर जैसे बड़े और दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल है। इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों द्वारा सालों से किया जा रहा है। बह्रमास्त्र फिल्म में न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ के दिग्गज अभिनेत्रों को भी लिया गया है। इस फिल्म की कहानी और किरदार को एक अनोखे रूप में दिखाया गया हैं। इसमें भारत की प्राचीन सभ्यताओं और देवी देवताओं की ताकतों को उभार कर दिखाया गया है। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मैन किरदार में दिखाए गए हैं। हालांकि इस फिल्म में हर एक किरदार एक महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है जिसकी चर्चा फिल्म के परदे पर आने से पहले ही की जा रही है। आलम यह है कि फिल्म परदे पर आने से तीन दिन पहले ही शो की सारी सीट बुक हो चुकी हैं। भारतीय सिनेमा में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि फिल्म के परदे पर आने से काफी पहले सारी सीट बुक हो जाएं।
बजरंग दल ने दिखाए काले झंडे
फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जगह-जगह प्रमोट करने के लिए जा रहे हैं। 6 सितम्बर 2022 को डयरेक्टर अयान मुखर्जी ,रणबीर और आलिया के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए महाकाल से आशीर्वाद लेने उज्जैन आए थे,उनके मंदिर आते ही बजरंगदल के कार्यकर्ता ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया | मामले ने तूल जब पकड़ा जब आलिया और रणबीर के उज्जैन आने की बात बजरंग दल को मिली, जिसके बाद शाम तक महकाल के मंदिर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हुज्जूम इकठ्ठा हो गया। वहां मौजूद पुलिस अधिकारीयों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। इनकी गाडी जब मंदिर के पास पहुंची तो बजरंग दल कार्यकर्ता बेकाबू होकर रणबीर के खिलाफ नारे लगाने लगे। दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर खुद बता चुके हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) पसंद है। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा। विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों को शांत कराना पड़ा जिसमे एक व्यक्ति के साथ हल्की फुल्की झड़प भी हो गई। बढ़ते हंगामे को देखते हुए रणबीर और आलिया वहाँ से बिना दर्शन के लौटना पड़ा। जिसके बाद तीनों सीधा उज्जैन कलेक्टर के बंगले पहुंचे। हंगामा शांत होने के बाद सिर्फ डायरेक्टर अयान ही मंदिर गए और दर्शन कर पाए। इस दौरान भी बजरंग दल के लोगों ने अयान को काले झंडे दिखाए। चूंकि आलिया प्रेग्नेंट हैं और हंगामे की वजह से उन्हें धक्का न लग जाए, इसलिए उन्होंने जाने से मना कर दिया, उनके साथ रणबीर भी दर्शन के लिए नहीं गए।
11 साल पहले का वीडियो
ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले रणबीर के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हुई, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है। हालांकि, रणबीर ने ये इंटरव्यू 11 साल पहले यानी 2011 में दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मुझे मटन, पाया, बीफ, रेड मीट बहुत पसंद है। मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है।’ इस वीडियो को फिल्म रीलिज के समय वायरल किया गया जिससे मामला इतना बिगड़ गया। हालांकि ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।
9 सितंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर ने ‘शिवा’ और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल निभाया है। अमिताभ बच्चन फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन, हिस्ट्री का नॉलेज रखने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अजय का रोल कर रहे हैं। मौनी के रोल का नाम दमयंती है।