[gtranslate]
Country

समीर वानखेड़े मामले में बैकफुट पर नबाब मालिक

बहुचर्चित केस आर्यन खान के मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर बयानबाजी कर रोज नए खुलासे करने वाले महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री नबाब मालिक अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। दरअसल ,एनसीपी  नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ बयान देने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में माफ़ी मांग ली है। नवाब मलिक ने कहा कि मैंने अदालत को वचन दिया था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन फिर भी बयान दिया। इसके लिए वे अदालत से माफी मांगते हैं।

 

बता दें कि पिछले कुछ दिन से नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जमकर निशाना साधा था। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए थे।  इन आरोपों को लेकर नवाब मलिक ने मीडिया से लगातार चर्चा की।  बयानबाजी का ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया था। कुछ दिन पहले कोर्ट ने नोटिस जारी था। जिसके बाद  नवाब मलिक ने कोर्ट में लिखित में कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन कोर्ट में आश्वासन देने के बावजूद भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ बयानबाजी जारी रखी।  इस पर कोर्ट ने फिर से नोटिस देते हुए कहा था कि कोर्ट के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने पर क्यों न कार्रवाई की जाये। इस पर आज नवाब मलिक ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा न करने के वचन के बाद भी बयान दिए  इसके लिए वह माफी मांगते हैं।

बता दें कि समीर वानखेड़े शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के मामले के बाद सुर्ख़ियों में आये थे। आर्यन खान की 28 दिन बाद जेल से रिहाई हुई थी।  इसके बाद समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए गए थे।  एनसीबी का दावा था कि आर्यन खान को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया और वह ड्रग्स के काम में लिप्त हैं, हालांकि अब तक ऐसा साबित नहीं हो पाया।  कोर्ट ने गिरफ्तारी और ड्रग्स को लेकर एनसीबी से कई सख्त सवाल पूछे थे और फटकार भी लगाई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD