कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद अब नए रूप में नजर आने लगे हैं । जब से वह राज्यसभा से रिटायर हुए हैं तब से वह कांग्रेस के प्रति नकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं । इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका गुणगान करना था। प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की पुरानी बातों को याद करके भावुक हो गए थे। इसके बाद कहा जाने लगा था कि आजाद अब भाजपा की तरफ जा सकते हैं।
हालांकि भाजपा में तो वह गए नहीं । लेकिन इस पार्टी के प्रति यह शाफ्ट हो गए हैं। दो दिन पहले वह जम्मू में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं जिनको जी 23 कहा जाता है उनके साथ मंचासीन थे। गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में ही जम्मू में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने गैरूआ पगड़ी पहन कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन कर दिया था ।
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि गुलाम नबी आजाद नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। यह पार्टी वह जम्मू में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इससे अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को राजनीतिक लाभ होना बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा कर वह एक बार फिर राजनीति में चर्चा का विषय बन गए हैं।
इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी की एक सांसद ने उनको कश्मीर के मोदी द्वारा किए गए दो टुकड़ों पर ध्यान केंद्रित कराते हुए ट्वीट किया है।
तमिलनाडु की करुर से कांग्रेस सांसद जोति मनी ने राज्यसभा से रिटायर हुए आजाद को कहा कि वह जितनी चाहें मोदी की तारीफ करतें, लेकिन याद रखें उन्होंने कश्मीर के टुकड़े किए हैं।
जोति मनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ”डियर गुलाम नबी आजाद जी, आप मोदी जी की जितनी चाहें तारीफ कर सकते हैं, लेकिन याद रखें उन्होंने कश्मीर को टुकड़ों में बांट दिया। कांग्रेस और इसी राज्य व यहां के लोगों ने आपको वह बनाया है जो आप दशकों से रहे हैं।”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने यहां गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को दुनिया से अपनी असलियत नहीं छिपानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद गांव का हूं और मुझे इसका फक्र है। मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं जो कहते हैं कि वह गांव से हैं। वह चाय बेचते थे।’
आजाद ने आगे कहा कि मोदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह भी अतीत में चायवाला होने के बारे में खुल कर बात करते हैं।