अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। नगर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन के रुख से ऐसा लगता है कि उसकी इजाजत के बिना तो यहां उस दिन कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। कहीं कोई चूक न रह जाए इसलिए नगर की सीमाएं 3 अगस्त को ही सील कर दी जाएंगी। ।
बताया जाता है कि नगर में सुरक्षा के लिए बड़ी-भारी फोर्स तैनात की जाएगी। 4 अगस्त से ही 3500 पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी आरएएफ यहां तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए दो डीआईजी व आठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या में तैनात रहेंगे। सुरक्षा की कमान खुद एडीजी कानून व्यवस्था के हाथों में होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते सिर्फ युवा जवानों को ही यहां तैनात किये जाने की योजना है। बताया जाता है कि कोशिश यही है कि 45 साल से कम उम्र के ही सुरक्षकर्मी यहां तैनात किए जाएं। नगर में प्रधानमंत्री की मौजूदगी के चलते अयोध्या हाइवे को भी भी चार-पांच अगस्त को बंद किया जा सकता है।