ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर पैट कमिंस ने भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पीएम-केयर्स फंड में 50 हज़ार डॉलर देने की घोषणा की है। पैट कमिंस इस समय भारत में हैं और वे आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। पैट कमिंस ने एक बयान ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वे ख़ासकर ऑक्सीजन सिलेंडर ख़रीदने के लिए ये पैसा दे रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित होते देखकर वे काफ़ी दुखी हैं। पैट कमिंस ने लिखा है कि वे आईपीएल के अपने साथी खिलाड़ियों से दान करने की अपील करते हैं। पैट कमिंस की इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है।
पैट कमिंस की घोषणा के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लोग निशाने पर ले रहे है। कमिंस ने आगे कहा कि, “खिलाड़ियों के रूप में हमें एक ऐसा मंच मिला है, जिससे हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस मंच का इस्तेमाल हम अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए, मैंने विशेष रूप से भारत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए” पीएम केयर्स फंड “में योगदान दिया है।” उन्होंने कहा, “मैं अपने आईपीएल के साथी खिलाड़ियों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”
यह भी पढ़े: केकेआर – मुंबई दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा आज का मुकाबला
दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है, जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएस) के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं कल (सोमवार) से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है।’
ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया।