[gtranslate]
Country world

सोशल मीडिया पर छाया आस्ट्रेलियन कार्टूनिस्ट डेविड रो का मोदी पर व्यंग चित्र

कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान देश में जहां ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है और अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं है। वही अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर व्यंगात्मक टिप्पणी की जाने लगी है। विदेशों के कई अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना काल को सरकार का फ्लाप शो बताया है ।
 सबसे ज्यादा चर्चा में ऑस्ट्रेलिया का अखबार फाइनेंसियल रिव्यू है । अखबार फाइनेंसियल रिव्यू में छपा दुनिया  के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट डेविड रो का एक व्यंग चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस व्यंग चित्र में एक हाथी मरा पड़ा है जिसके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं। कार्टूनिस्ट डेविड रो ने अपने इस व्यंग चित्र का शीर्षक रखा है डेथ राइडस ए पेल एलीफेंट यानी कि पस्त हाथी पर मौत की सवारी।
व्यंग चित्र में मरे हुए हाथी की सूंड पर भारत का तिरंगा छपा हुआ है।  जबकि उसके पास में दो ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ ही हाथी के ऊपर एक महाराज की मुद्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराजमान है। चित्र में वह दाहिने हाथ से जनता का अभिवादन करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। जबकि उनके बाएं हाथ में एक माइक है।
 प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट डेविड रो ने इस व्यंगचित्र के जरिए दिखाया है कि इस कोरोना काल में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता में जा रहे हैं और रैलियां संबोधित कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि हाथी जैसा बड़ा जानवर भी उसके सामने दम तोड़ता नजर आ रहा है ।डेविड रो के इस कार्टून में दिखाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर यह संदेश दे रहे हैं कि देश में ऑक्सीजन की निरंतर कमी हो रही है। लेकिन मरीजों को बचाने की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है।
डेविड रो के इस कार्टून को कई राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है । जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से आस्ट्रेलियन अखबार की कटिंग को चित्र के साथ लगाया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत के बारे में दुनिया के अखबारों में कैसे-कैसे कार्टून छप रहे हैं । यह ऑस्ट्रेलियाई अखबार फाइनेंसियल रिव्यू  में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट डेविड रो का व्यंगचित्र है। जिसका शीर्षक है पस्त हाथी पर मौत की सवारी। कार्टूनिस्ट के अनुसार भारत ही पस्त हाथी है और सवार मोदी महावत है।
इसके अलावा कॉन्ग्रेस के नेता प्रमोद कुमार जयंत ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें जयंत ने लिखा है कि देश की यह इमेज बना दी है मोदी ने कि ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने मोदी को यह दिखाया है कि देश कोरोना से परेशान है और मोदी मजे कर रहा है उस पर बैठकर। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में थू – थू  करवा दी है।
जबकि इसके अलावा एक और ट्वीट किया गया है । जिसमें कहा गया है कि विदेशों में खूब डंका बज रहा है। विश्व के हर प्रतिष्ठित अखबार मोदी की आलोचना करते हैं। उन्हें भारत में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार बता रहे है। मोदी पर आंकड़े छुपाने का गंभीर आरोप है। अवैज्ञानिक तरीके अपनाने के लिए आलोचना की जा रही है।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच पिछले 24 घंटों में 3,52991 केस सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD