[gtranslate]
Country

पुलवामा में CRPF पर हमला, आतंकी पहुंचाना चाहते थे बड़ा नुकसान पर नहीं हो सके कामयाब

पुलवामा में CRPF पर हमला, आतंकी पहुंचाना चाहते थे बड़ा नुकसान पर नहीं हो सके कामयाब

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया है। यह हमला आईईडी से किया गया है। इसमें एक जवान के जख्मी होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतंकी बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।

सुरक्षाबलों ने 28 मई को एक ऐसे ही हमले को नाकाम किया था। उन्हें बांदीपोरा जिले में राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद सेंट्रो कार मिली थी, जिसमें आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिली थी। कार के अंदर ड्रम में विस्फोटक रखा था।

खबर लगते ही सुरक्षाबलों ने आसपास का इलाका खाली करा लिया था। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया। विशेषज्ञों का अनुमान था कि कार में करीब 40-50 किलो विस्फोटक था।

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवन्तीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। गोरीपुरा गांव के पास हुए इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे।

आत्मघाती ने विस्फोटक से लदी गाड़ी सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस से टकरा दी थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा हमला कश्मीर में 30 साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

आतंकियों ने हमले के लिए 350 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 73 हजार 904 हो गई है। शनिवार को रिकॉर्ड 24018 मरीज बढ़े और 14 हजार 327 ठीक भी हो गए।

महाराष्ट्र में 7074 पॉजिटिव मिले। राज्य में 2 लाख से ज्यादा मरीज हो गए, जबकि 8671 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत और रूस के बीच संक्रमितों का अंतर 611 बचा है। हम आज रूस को पीछे छोड़कर मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। अभी अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इन दोनों देशों के बाद भारत में ही रोजाना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए केस आ रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD