आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल करीब 6 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं । आते ही 15 सितंबर को उन्होंने सबको चौका देने वाली घोषणा की, वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने 17 सितंबर को इस्तीफा दे दिया। अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए 7 दावेदारों के नाम सामने आए। इन दावेदारों के नाम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ,गोपाल राय, कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान और कुलदीप कुमार शामिल थे। ऐसे में सवाल उठने लगा था कि आखिर इनमें से दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि आप के विधायक दल ने आज अपना अगला नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम पर मोहर लगा दी है।
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी है। आतिशी अरविंद केजरीवाल कैबिनेट का हिस्सा थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो साल 2013 में आम आदमी पार्टी से जुड़ीं। 2015 से लेकर 2018 तक दिल्ली के तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के तौर पर आतिशी ने काम किया । उन्होंने मनीष सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते, शिक्षा क्षेत्र में भी कई अहम काम किए थे। यही नहीं उनकी गैर मौजूदगी में भी आतिशी ने शिक्षा विभाग को संभाला। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने, स्कूल मैनेजमेंट कमिटियों के गठन और निजी स्कूलों को बेहिसाब फ़ीस बढ़ोतरी करने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाने जैसे कामों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा आतिशी अरविंद केजरीवाल की विश्वासपात्र मानी जाती हैं।
आतिशी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की भी सदस्य हैं। उनके पास दिल्ली सरकार में जो विभाग हैं उनमें शिक्षा, उच्च शिक्षा, टेक्निकल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन (टीटीई), पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी), ऊर्जा, राजस्व, योजना, वित्त, विजिलेंस, जल, पब्लिक रिलेशंस और कानून-न्याय जैसे डिपार्टमेंट शामिल हैं। आतिशी दिल्ली के कालकाजी इलाक़े से विधायक हैं।