[gtranslate]
Country

अटल बिहारी वाजपेयी को दिग्गजों का नमन 

भाजपा के दिग्गज और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम हो रहे हैं। 25 दिसंबर ,बुधवार सुबह दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल स्मारक’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी याद में यहां प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अटल टनल का भी उद्घाटन किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत के दो रत्नों अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है।  मनाली के पास एक गांव में आज हवन हो रहा है।  जब मैं हिमाचल में रहता था तो अटल जी मनाली आते थे, तब अटल जी ने इस टनल पर काम करना शुरू किया था।  तब मैंने नहीं सोचा था कि अटलजी के सपने को उनके नाम से ही जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री बोले कि करगिल के युद्ध के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इस टनल का उपयोग काफी महत्वपूर्ण है।  लेह-लद्दाख और करगिल का भी भाग्य इस टनल से बदल जाएगा।पानी के मुद्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी ने काफी काम किया था।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी सीजी सिटी में स्थापित होने वाले अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी आज 25 दिसंबर बुधवार अपराह्न तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD