[gtranslate]
Country Poltics

असम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी ‘असोम माला’ प्रोग्राम की आधारशिला

असम में इस वर्ष चुनाव हैं और इसीलिए राज्य को केंद्र सरकार से कई योजनाओं का उपहार मिलना स्वाभाविक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के दो राज्यों के दौरे पर हैं एक असम और दूसरा पश्चिम बंगाल।

इसी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के सोनितपुर जिला पहुंचे ,वहां उन्होंने दो मुख्य परियोजनों के आधारशिला की नींव का शुभारम्भ किया। इन परियोजनाओं के तहत राज्य में दो नए अस्तपताल बनेगें और ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट के तहत राज्य के कई प्रमुख जिलों को जोड़ते हुए एक हाइवे भी बनेगा। 

असम में पीएम मोदी ने ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, ये कार्यक्रम राज्य में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा।  इसके बाद ढेकियाजुली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश भी चाय को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश रची जा रही है।अब पीएम मोदी बंगाल के हल्दिया में एक विशाल जनसभा का संबोधित करेंगे। यहां पर 2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।इसके बाद हल्दिया में पीएम मोदी बीपीसीएल की ओर से निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 

ऐसा माना जा रहा है कि ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट से असम के कई जिलों को एक साथ जोड़ने में सहायता मिलेगी। साथ ही कई किमी की दूरी को कम समय में ही पार करने में भी मदद मिलेगी और उन जिलों के व्यवसायियों को विशेष रूप से फायदा पहुंचेगा।

असम में पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं।  आपने खबरों में सुना होगा ये साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम करना है।  योजनाबद्ध तरीके से भारत की चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना है।

असम के ढेकिआजुली जोकि सोनितपुर जिले में है वहां जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि,’इन परियोजनाओं से निश्चित तौर पर असम की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा और उनकी वृद्धि होगी। ‘

(फोटो : प्रतीकात्मक ,गूगल से )

You may also like

MERA DDDD DDD DD