[gtranslate]
Country

सदमें में है आसिफ, मन्दिर में पानी पीने पर हुई थी पिटाई

‘भैया मुझे जान से मार देंगे…..।’ बस यही कहता हुआ 14 वर्षीय आसिफ अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा। उसे पता है कि जिस धार्मिक घृणा का वह शिकार हुआ है उसकी जड़े कट्टरता के किस हद तक जुड़ी हुई हैं। हिन्दू, हिंदुत्ववादी और हिंदुत्व के नाम पर गाज़ियाबाद के इस मंदिर पर ऊपर बोर्ड लगा है कि यह हिन्दुओं का पवित्र स्थल है यहाँ मुसलमानों का आना वर्जित है। शायद ही इन तथाकथित धर्म रक्षकों को धर्म की असल परिभाषा मालूम हो।

13 मार्च को एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। वीडियो में 14 साल के आसिफ को गाज़ियाबाद के एक मंदिर के भीतर श्रृंगी यादव नामक व्यक्ति आसिफ से उसका नाम और पिता का नाम पूछते हुए पीटता हुआ दिख रहा है। आसिफ बार-बार कह रहा है कि वो सिर्फ पानी पीने भीतर आया था अब जा रहा है। लेकिन श्रृंगी यादव यहां भी न रुका, आसिफ का हाथ मरोड़कर लात – घूंसों से मुसलमानों के प्रति अपनी नफरत को दिखाता रहा। जो शख्स वीडियो बना रहा था उसके कहने पर थोड़ी देर के लिए जब श्रृंगी यादव ने उसे छोड़ा तो आसिफ अपनी जान बचाकर मन्दिर परिसर से बाहर निकला।

सवाल यह है कि मंदिर जिसे हिन्दू धर्म में एक पवित्र स्थान माना जाता है जहां मानवता की सीख दी जाती है। जहां वसुधैव-कुटुम्बकम के मंत्रों का उच्चारण कर हिन्दू धर्म को सर्वोच्च धर्म बताया जाता है। वहां एक प्यासे को पानी पीने के लिए इस तरह की सजा दी जाती है। इतनी नफरत एक बच्चे से सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक मुसलमान घर में पैदा हुआ। हालांकि श्रृंगी यादव को गाज़ियाबाद पुलिस ने 14 दिन की हिरासत में रखा है।

धार्मिक नफरत वाली पोस्ट्स से भरी पड़ी है श्रृंगी की सोशल मीडिया प्रोफाइल

आरोपी ने बताया कि इस विडियो को वॉट्सऐप ग्रुप पर अपलोड होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शिवांश ने इंस्टाग्राम पर डाला था। उसने बताया कि शिवांश कपूर और वह एक ही विचारधारा वाले ग्रुप में जुड़े हुए हैं। ग्रुप में ही बात के दौरान उसने बताया कि वह परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। उसने ही धार्मिक पेज बनाया हुआ था। वीडियो अपलोड होने के बाद शिकायत होने पर उसी पर एक और पोस्ट की गई, जिसमें श्रृंगी पर एफआईआर होने की बात लिख उसकी मदद के लिए भोपाल के एक बैंक के अकाउंट में रुपये डालने की अपील की गई।

श्रृंगी की प्रोफाइल चेक करने पर जानकारी हुई कि इससे पहले उसने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उसके हाथ में एक धारदार हथियार है उसने एक युवक को पकड़ा हुआ और उसे बांग्लादेशी बताकर धमका रहा है। साथ ही उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला भी किया। उसने बताया कि विडियो भागलपुर का है। इसके अलावा उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी गन के साथ फोटो लगी है। साथ ही इसी तरह की कई फोटो अपलोड हुई हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD