अर्णव गोस्वामी की मुश्किलें कम होने का नाम का नाम नहीं ले रही हैं पहले जब से अर्णव गोस्वामी और BARC इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की व्हाट्सप चैट मीडिया में लीक हुई हैं तब से रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं अब पार्थ दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को दिए लिखित बयान में दावा किया है कि अर्णव गोस्वामी ने उन्हें दो फैमिली ट्रिप के लिए 12000 यूएस डॉलर दिए थे। सप्लिमेंट्री चार्जशीट के अनुसार, दासगुप्ता ने यह भी बताया कि न्यूज चैनल के पक्ष में रेटिंग देने के लिए अर्णव से तीन साल में कुल 40 लाख रुपये मिले।
पार्थ दास गुप्ता टीआरपी स्कैम मामले में जेल में बंद है उनसे पूछताछ जारी हैं इनकी जमानत अर्जी भी कई बार ख़ारिज हो चुकी हैं इसी मामले में मुंबई पुलिस ने 11 जनवरी को 3,600 पेज की सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें BARC की एक फरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, दासगुप्ता और गोस्वामी के बीच कथित वॉट्सऐप चैट और पूर्व काउंसिल कर्मचारी और केबल ऑपरेटर समेत 59 लोगों के बयान शामिल हैं।
इस सप्लिमेंट्री चार्जशीट में पूर्व BARC सीईओ पार्थ दासगुप्ता , रोमिल रमगढ़िया और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी के नाम शामिल हैं पहली चार्जशीट 12 लोगों के खिलाफ नवंबर 2020 में दर्ज हुई थी। दूसरी चार्जशीट में पार्थ दासगुप्ता का बयान 27 दिसंबर 2020 को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के दफ्तर में दो गवाहों की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया गया|
पार्थ दासगुप्ता ने अपने बयान में कहा, ‘मैं अर्णव गोस्वामी को 2004 से जानता हूं। हम टाइम्स नाउ में साथ में काम करते थे। मैं 2013 में सीईओ के पद पर BARC जॉइन किया। अर्णव गोस्वामी ने 2017 में रिपब्लिक लॉन्च किया। रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग से पहले ही उसने मुझे लॉन्चिंग प्लान के बारे में बताया था और इशारों-इशारों में उसके चैनल के लिए अच्छी रेटिंग देने में मदद मांगी थी। गोस्वामी अच्छी तरह जानते थे कि मुझे पता है कि टीआरपी सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने भविष्य में मेरी मदद की बात कही।’
बयान में कहा गया, ‘मैंने टीआरपी रेटिंग में हेरफेर सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ काम किया जिससे रिपब्लिक टीवी को नंबर 1 रेटिंग मिली। यह सिलसिला 2017 से 2019 तक चलता रहा। इसके बदले 2017 में अरनब लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में मुझसे मिले और मेरी फ्रांस व स्विट्जरलैंड की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए। फिर 2019 में भी अरनब मुझसे सेंट रेजिस में व्यक्तिगत रूप से मिले और मेरी स्वीडन व डेनमार्क की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए।’
उन्होंने आगे बताया की , ‘2017 में अर्णव मुझसे आईटीसी परेल होल में मिले और 20 लाख रुपये नकद दिए। 2018 और 2019 में गोस्वामी ने होटल आईटीसी परेल में मुझसे मिलकर 10-10 लाख रुपये दिए।’ दासगुप्ता के बयान पर उनके वकील अर्जुन सिंह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘हम इस बयान को पूरी तरह नकारते हैं क्योंकि यह दबाव में दर्ज किया गया होगा। कोर्ट में इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है।’