[gtranslate]
Country

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान की अपील, कहा जामिया की छात्रा सफूरा को किया जाए रिहा

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान की अपील, कहा जामिया की छात्रा सफूरा को किया जाए रिहा

पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के सिलसिले में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा और जामिया कोर्डिनेशन कमेटी की मीडिया कॉर्डिनेटर सफूरा जरगर को गिरफ्तार की थी। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनों के दौरान जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक बैरिकेड लगाए थे। और उकसाने वाले भाषण दिए थे। सफूरा जरगर के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सफूरा जरगर की गिरफ्तारी हुए लगभग 3 हफ्ते होने को है। सफूरा जरगर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एम.फिल कर रह रही हैं।

उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनकी रिहाई की मांग हो रही थी। काफी लोग ट्विटर पर सफूरा की रिहाई के लिए ट्रेंड चला रहे हैं। AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने भी सफूरा की रिहाई की अपील है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं, एक रिसर्च स्कॉलर है, वह एक जामिया की छात्रा हैं, वह गर्भवती है। वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। दिल्ली में मुसलमानों का शिकार जारी है। इसके विपरीत, सभी हत्यारे, और नफ़रत फैलाने वाले बाहर घूम रहे हैं।”

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि जेल और बेल में नाम का बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने नाम की लिस्ट को दो पैटर्न में बांटा है।

बता दें सफूरा जामिया से एमफिल कर रही है और जामिया में सीएए और एनआरसी के विरोध में चले आंदोलन में सक्रिय थी। इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के आरोप में दो अप्रैल को जामिया के एक अन्य शोधार्थी छात्र मीरान हैदर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। मीरान राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई का सदस्य भी है।

बता दें कि पुलिस का आरोप है कि 22 फरवरी की रात नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठ गई थीं। उसी दौरान सफूरा भीड़ को लेकर वहां पहुंची और हिंसा की साजिश रची। इसके बाद जिले में कई दिनों तक हिंसा होती रही जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई। जाफराबाद पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद सफूरा को गिरफ्तार किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD