केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसलने के बाद दुर्घनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुबई से कालीकट आ रहा था। रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ। दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है।
14 dead, 123 injured and 15 seriously injured in Kozhikode plane crash incident at Karipur Airport: Malappuram SP to ANI. #Kerala pic.twitter.com/QfFZxHDkVx
— ANI (@ANI) August 7, 2020
बताया जा रहा है कि विमान में 174 यात्री सवार थे। इसके अलावा 10 बच्चे भी विमान में सवार थे। फिलहाल, विमान किन कारणों से फिसला इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दुबई से 190 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान IX-1344 लैंडिंग के दौरान कोझीकोड में करिपुर एयरपोर्ट पर फिसल गया। विमान में दो पायलट समेत कैबिन क्रू के 6 सदस्य मौजूद थे।
#WATCH Kerala: Visuals from outside the Karipur Airport, after Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) with 190 people onboard skidded during landing at the airport. pic.twitter.com/hCimakcNRY
— ANI (@ANI) August 7, 2020
यह हादसा रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद भारी बारिश के बीच हुआ। मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। रनवे और उसके आगे विमान का मलबा बिखरा पड़ा दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, विमान संख्या IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।