[gtranslate]
Country

अमित शाह मेदांता से एम्स में शिफ्ट, सिर दर्द और थकान महसूस कर रहे थे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद वे सिर दर्द, थकान और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे। लिहाजा उन्हें कल रात 2 बजे मेदांता अस्पताल से एम्स में शिफ्ट किया गया है। अब उनका इलाज एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में चल रहा है। उन्हें हल्का बुखार भी बताया जा रहा है।

गृह मंत्री कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं की देखरेख यानी पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती कराए गए हैं। एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके एम्स में शिफ्ट होने पर एम्स की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों गृहमंत्री के करोना पॉजिटिव होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता  अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD