[gtranslate]
Country

अमेरिका में फैला ज़ोंबी वायरस

 

अमेरिका में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है जिसमे लोगों को ज़ोंबी बनते देखा जा रहा है, इसलिए इस वायरस को ‘ज़ोंबी वायरस’ के नाम से जाना जा रहा है। अमेरिका की सड़कों में लोग ज़ोंबी वायरस के नशे में झूमते हुए देखे जा रहे हैं। यह वायरस Xylazine नाम की एक दवा के सेवन के कारण हो रहा है। इस दवा के इतने खतरनाक परिणाम देखे जा रहे ही हैं कि अमेरिकी लोगों में इसका भय बना हुआ है। इस नए ड्रग के बारे में कहा जा रहा है कि यह इंसानों को जॉम्बी में तब्दील कर रहा है। इस दवा को ट्रैंक या ट्रैंक डोप और जॉम्बी ड्रग जैसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल करने वाले शख्स की त्वचा सड़ने लगती है। जिससे धीरे-धीरे वह ज़ोंबी की तरह दिखने लगता है।

 

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि Xylazine नामक इस ड्रग्स के अंदर fentanyl नामक पदार्थ पाया जाता है fentanyl एक ऐसा खरतनाक पदार्थ है जिसके सेवन से दुनिया भर में लगभग 70,000 से ज़्यादा लोग हर साल मर जाते हैं लेकिन इस ज़ोंबी ड्रग में xylazine में fentanyl दोनों ही अधिक मात्रा में उपलब्ध है जो मनुष्य के लिए काफी खतरनाक होता है। दरअसल, इस Xylazine नामक दवा का इस्तेमाल पशुओं को बेहोश करने के लिए किया जाता है। लेकिन लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल हेरोइन जैसे ड्रग्स के लिए सिंथेटिक कटिंग एजेंट के रूप में किया जाने लगा है।

प्रभाव

अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने केवल जानवरों पर Xylazine के इस्तेमाल की मंजूरी दी है लेकिन इसका इस्तेमाल मानव शरीर पर करना बेहद घातक हो सकता है। यह ड्रग केवल जानवरों के ऊपर ही इस्तेमाल की जा सकती है। इस ड्रग का सेवन करने वाले शख्स को नींद आने लगती है, सांसें धीमी हो जाती है, और इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा में जख्म उभरने लगते हैं, और इंसान की चमड़ी पर खून के फूटने वाले ज़ख़्म बढ़ने लगते हैं। समय के साथ यह परेशानी लगातार बढ़ती जाती है और एक वक्त ऐसा आता है कि इंसान की त्वचा इस कदर सड़ जाती है कि सड़ने वाले अंग को काटना पड़ता है, या उसकी मौत हो जाती है।

तमाम शहर चपेट में

अमेरिका में यह ड्रग सबसे पहले फिलाडेल्फिया में पकड़ा गया, जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस से होते हुए देश भर के विभिन्न शहरों में इसकी खपत बढ़ने लगी है। इस ड्रग को खरीदना बेहद आसान होता है यह अमेरिका की किसी भी गली के मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाता है और इसके लिए लोगों को अधिक पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

इस ड्रग्स को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ाने वाली एक और बात यह है कि xylazine को जानवरों या इंसानों के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं रखा गया है और अस्पताल भी इसकी जांच नहीं करते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD