[gtranslate]
Country

अली फजल ने विवादित ऐड बनाने वाले रेस्टोरेंट को लगाई लताड़

इन दिनों कंपनियों को अपने विज्ञापनों को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। अगर किसी कंपनी ने विवादित ऐड बनाया है तो उसका खामियाजा उसे सोशल मीडिया पर भुगतना पड़ता है। लोग सोशल मीडिया पर उस ऐड के प्रचार को लेकर विरोध करने लगते हैं। इसी बीच अब फूड डिलिवरी रेस्टोरेंट की डिजीटल ऐड को लेकर मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल ने नराजगी जताई है। एक्टर ने ऐड को बनाने वाले पर ठरकी होने का आरोप लगाया है।

दरअसल जी हूकूम रेस्टोरेंट ने अपनी डिजिटल ऐड में फेम वेबसीरीज मिर्जापुर के बाउजी (कुलभूषण खरबंदा) की फोटो के नीचे लिखा है, “प्यारे बाउजी आपके लिए जी हूकूम का स्पेशल मटन लाल मांस भिजवा रहे है, बस हमारे डिलिवरी बॉय से मालिश न करवाएं। और कैप्शन में लिखा है मालिश हो तो बीना बहू के हाथ की, और मटन हो तो जी हूकूम के रेस्टोरेंट का, बाउजी। इसी को लेकर फली फजल का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया।

https://twitter.com/alifazal9/status/1336909314695499777?s=20

अली फजल ऐड पर नराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि यह अभी तक का सबसे वाहियात विज्ञापन है जो मैंने देखा। तुम सभी ठरकियों की तरह लग रहे हो। बुरे तरीके से कटाक्ष के कटाक्ष का इस्तेमाल कर के मटन बेचने की कोशिश कर रहे हो। और हमको टैग करके गलती किए। मैं सुझाव देता हूं कि हैशटैग हटाओ अगर अपनी क्रिएटिव स्किल नहीं हटा सकते।

इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स अली फजल की स्पोर्ट में आ गए। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि इस तरह के ऐड किसी का नाम खराब कर रहे है। इससे पहले भी कई विज्ञापनों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो चुका है। तनिष्क के विज्ञापन पर भी हिंदू-मुसलमान का तमगा लग गया था। जिसके बाद तनिष्क को अपना ऐड हटाना पड़ा था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD