[gtranslate]
Country

UP में कोरोना वायरस के चलते अलर्ट जारी, PM बोले घबराने की जरूरत नहीं

UP में कोरोना के चलते अलर्ट जारी, PM बोले घबराने की जरूरत नहीं

दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के मरीज की पहचान मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर की गई। जिसके बाद शीघ्र ही उसे यहां के लोकबंधु अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर ने बताया, “फैजाबाद के रुदौली निवासी युवक सऊदी से आया था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले, जिसे लोकबंधु अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सैम्पल कलेक्शन कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम निरिक्षण भी कर चुकी है।”

उत्तरप्रदेश के स्वास्थय विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सक अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रत्येक जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते बेड सुरक्षित रखे जाएं। साथ ही अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटारे के लिए सभी उपकरण तैयार रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना वायरस की दुनियाभर में दहशत के माहौल के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। इसी सभी को आश्वस्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कोरोना वायरस पर तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की थी। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।”

कोरोना के बढ़ते खौफ को देखते हुए नोएडा के दो स्कूल को बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को अलर्ट नोटिस भेजा है। नोएडा सीएमओ अनुराग भार्गव के अनुसार नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिए गए हैं।

नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है। नोएडा में शिव नादर स्कूल ने सर्कुलर जारी कर पैरेंट्स को स्कूल बंद होने की जानकारी भेजी है। श्रीराम मिलेनियम स्कूल को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। दिल्ली में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उसके दोनों बच्चे श्रीराम मिलेनियम में ही पढ़ते हैं।

वायरस से पीड़ित युवक के बच्चों की जांच भी की गई है, बच्चों में बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं। स्कूल के पांच बच्चों को उनके घरों में आइसोलेट भी किया गया है। सीएमओ का कहना है कि स्कूल को भी सेनिटाइज किया जाएगा। जिसमें एक से दो दिन का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने स्कूल को ट्रिटमेंट के बारे में जानकारी दे दी गई है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक दुनियाभर में 3100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। सबसे अधिक मामले तो चीन में हैं लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। पूर्वी झेजियांग प्रांत की स्थानीय सरकार के मुताबिक, इटली के पूर्वी लोमबार्डी क्षेत्र में एक ही रेस्तरां में काम करने वाले चीन के आठ नागरिकों में यह संक्रमण पाया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD