[gtranslate]
Country

यूपी में अखिलेश चलें आप की राह, 300 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा  

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली का कंसेप्ट अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो वह 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे। इसी के साथ ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के लिए सिंचाई भी फ्री करने का दावा किया है।  गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार बनाने के दौरान आम आदमी पार्टी ने 200 यूनिट फ्री घरेलू बिजली की घोषणा की थी। यही नहीं बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपना वादा निभाते हुए राजधानी के लोगों को बिजली फ्री दे रही है।
संभवत 2 माह बाद देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर आदि है। इन सभी 5 राज्यों में अपनी अपनी सरकार लाने के लिए गोटियां बिठाने के लिए सभी राजनीतिक दल लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे है। जिन्हें अभी तक आम आदमी पार्टी सबसे आगे थी। आम आदमी पार्टी ने पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आम आदमी पार्टी की इस राह पर चल दिए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD