[gtranslate]
Country

लॉकडाउन के बीच ट्विटर पर कुछ इस तरह चुटकी ले रहीं एयरलाइन कंपनियां

लॉकडाउन के बीच ट्विटर पर कुछ इस तरह चुटकी ले रहीं एयरलाइन कंपनियां

कोरोना के चलते 22 मार्च से ही सभी व्यावसायिक उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद हैं। कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए रेल मार्ग और हवाई मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। लोग घरों में बंद है। ऐसे में एयर लाइन्स कंपनी मजेदार वार्ता के जरिए अपना मनोरंजन कर रही हैं।

“इन दिनों जमीन पर रहना सबसे बढ़िया बात है, है न इंडिगो’, “उड़ना कोई अच्छी बात थोड़े ही है, क्या कहते हो गो एयर,” कुछ इसी तरह विस्तारा एयरलाइन ने ट्विटर पर इंडिगो और गो एयर की चुटकी ली है।

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते सभी उड़ाने बंद है। जिसके कारण विमानन क्षेत्र सुस्त है। इस समय कुछ और नही तो ऐसे में विमान कंपनियां एक दूसरे की चुटकी ले रही हैं। जिसके जरिए वह मजेदार वार्तालाप कर आनंदित हो रहे हैं।

सबसे पहले इसकी शुरुआत इंडिगो ने की। इंडिगो ने एक ट्वीट करके इसे शुरू किया जिसके बाद इस मजेदार वार्तालाप में एयर एशिया इंडिया, स्पाइसजेट और दिल्ली एयरपोर्ट भी ट्विटर पर शामिल हो गए। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ट्वीट किया कि एयर विस्तारा, हमने सुना है कि इन दिनों ऊंचे नहीं उड़ रहे।

जवाब में विस्तारा ने लिखा, ‘‘नहीं, इंडिगो इन दिनों जमीन पर रहना सबसे बढ़िया बात है।’’ जब विस्तारा ने गो एयर को इसमें शामिल करते हुए सवाल किया तो उसका जवाब था कि घर पर रहने से सुरक्षित महसूस होता है। इस बातचीत में एयर एशिया इंडिया भी उतर आई और उसने गो एयर की हां में हां मिलाई, साथ ही स्पाइस जेट को टैग कर उसकी प्रतिक्रिया मांगी।

इस पर स्पाइस जेट ने कहा, ‘‘यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे रंग की तरह हमारे विचार भी मिलते हैं।’’ स्पाइस जेट ने दिल्ली एयरपोर्ट को टैग करते हुए लिखा, ‘‘पक्षी पिंजरे से कुछ वक्त से नहीं निकला लेकिन हमें खुशी है कि आज हम एक सुरक्षित कल बना रहे हैं ना दिल्ली एयरपोर्ट,’’

इस पर दिल्ली हवाईअड्डे ने चारों एयरलाइनों को टैग करते हुए जवाब दिया, ‘‘भारत का आसमान आपके रंगों से जल्द रंगीन होगा लेकिन फिलहाल हमें मुस्कुराने की वजह देने के लिए धन्यवाद। आसमान में साथ और जमीन पर भी साथ।’’ इस मजेदार बातचीत को जारी रखते हुए विस्तारा ने लिखा, ‘‘फिलहाल तो हम लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, हैं ना इंडिगो।”

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण सभी व्यावसायिक उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद हैं। देश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।  फ़िलहाल लॉक डाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। आज देश के प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों  के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग पर सबकी नजर है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD