[gtranslate]
Country

आठ जनवरी से फिर शुरू होगी भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवाएं

पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं कि इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है। केन्द्र व राज्य सरकारें मिलकर इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं ।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन  पाए जाने के बाद भारत सरकार ने हवाई सेवाओं पर रोक  लगाई , लेकिन अब रोक को हटाया जा रहा है। कल एक जनवरी को भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि 8 जनवरी से भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा एक बार फिर से  शुरू होगी  । हालांकि पहले के मुकाबले फ्लाइट्स की संख्या काफी कम होंगी। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के  खतरे देखते हुए ब्रिटेन से आने – जाने वाली फ्लाइट्स में ज्यादा सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन  से सिर्फ भारत के कुछ शहरों के लिए ही फ्लाइट्स होंगी।  इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं।
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी  ने ट्वीट किया कि 8 जनवरी से भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई यात्रा शुरू की जा रही है, लेकिन उड़ानों की संख्या तय कर दी गई है।  23 जनवरी तक हफ्ते में सिर्फ 23 फ्लाइट्स को ही आवाजाही की इजाजत होगी।  उन्होंने आगे लिखा कि देशों के वाहक के लिए प्रत्येक सप्ताह 15 उड़ानों तक सीमित रहेगा।

दरअसल पिछले महीने ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स बंद कर दी थीं लेकिन इसके बावजूद यह नया वेरिएंट अब तक 33 देशों में अपने कदम रख चुका  है। तुर्की ने कल एक जनवरी  को ब्रिटेन से आने वालों पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया  कि वहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 15 मामले मिले हैं। ये सभी हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से तुर्की लौटे थे।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि नए वेरिएंट से संक्रमित 15 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आने वालों का पता लगा लिया गया और सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, इन 15 के अलावा ब्रिटेन से आने वाले किसी अन्य यात्री में अभी यह वायरस नहीं मिला है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की में नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद अब कुल 33 देश ऐसे हैं जहां ब्रिटेन वाला कोरोना वेरिएंट मिला है। वहीं, अभी तक 40 से ज्यादा देश ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। ब्रिटेन ने 8 दिसंबर, 2020 को यह वेरिएंट मिले जाने की घोषणा की थी। कुछ देश ऐसे यात्रियों पर भी प्रतिबंध लगा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में उन देशों की यात्रा की है जहां कोरोना का नया स्ट्रेन मिला हो।

वेरिएंट B.1.1.7. अभी तक पुराने कोरोना से ज्यादा घातक साबित नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है, जिसकी वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ सकती है, वह भी ऐसे समय में जब पहले से ही अस्पताल कोरोना के मरीजों से भरे पड़े हैं।

अभी तक जिन देशों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कानाडा, चिली, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, भारत, आयरलैंड, इजरायल, इटली, जापान, जॉर्डन, लेबनान, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पाकिस्तान, पुर्तगाल, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD