[gtranslate]
Country

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कर्जमाफी किसानों की समस्या का इलाज नहीं

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कर्जमाफी किसानों की समस्या का इलाज नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कर्जमाफी किसानों की समस्या का इलाज नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार कई सरकारों की ओर से किसानों की कर्जमाफी की गई, लेकिन मैं मानता हूं कि कर्जमाफी किसानों की समस्या का हल नहीं है।

ई-एजेंडा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की मदद में किसी तरह की कोताही नहीं की जाएगी। मैं आजतक के कार्यक्रम के जरिए लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की ओर से किसानों की हर संभव मदद की जाएगी और आने वाले समय में हर सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि हम 20 रुपये किलो का गेहूं खरीदते हैं और जनता को 2 रुपये किलो में देते हैं। एक तौर से यह भी किसान के हित में निर्णय है। इस बार एमएसपी को डेढ़ गुना किया। खाद, बीज और उर्वरक पर सब्सिडी है। किसान की खेती को ठीक करने के लिए सरकार चौतरफा मदद देने के लिए तैयार रहती है।

सब्सिडी गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी हम ब्याज पर जो सब्सिडी देते हैं, अगर 31 मार्च तक किसान पैसा चुका देता है तो उसे 4 फीसदी पैसा मिल जाता है। लॉकडाउन की वजह से हम 31 मार्च को पैसा नहीं दे सकते थे, इसलिए इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। आगे क्या मदद की जा सकती है, उस पर विचार कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD