[gtranslate]
Country

किसान यूनियन से आज मुलाकात करेंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह और रक्षा मंत्री भी होगे मौजूद

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कर्जमाफी किसानों की समस्या का इलाज नहीं

केंद्र सरकार द्दारा पारित किए गए तीन कृषि विधेयको के खिलाफ देश के किसान राजधानी दिल्ली के बार्डर पर डटे हुए है। आज किसान आंदोलन का छठा दिन है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज किसान यूनियन से वार्तालाप करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद होगे। बैठक विज्ञान भवन में होगी। पहले यह बैठक तीन दिसंबर को रखी गई थी। लेकिन बिगड़े हालात को देखते हुए अब बैठक 1 दिसंबर को रखी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर किसानों पर बोलते हुए था कि हमने वादा किया था कि स्नामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुकूल लागत का डेढ़ गुणा MSP देंगे। ये वादा सिर्फ कागज़ों पर ही पूरा नहीं किया गया, बल्कि किसानों के बैंक खाते तक पहुंचाया है। आपको याद रखना है, यही लोग हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर ये लोग सवाल उठाते थे। ये लोग अफवाह फैलाते थे कि चुनाव को देखते हुए ये पैसा दिया जा रहा है और चुनाव के बाद यही पैसा ब्याज सहित वापस देना पड़ेगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान को आमंत्रित करते हुए कहा नए कृषि कानूनों के प्रति भ्रम को दूर करने के लिए मैं सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों एवं किसान भाइयों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के सुखविंदर का कहना है कि देश में किसानों के करीब 500 से अधिक संगठन हैं, लेकिन सरकार ने कुल 32 को न्योता दिया है. ऐसे में अगर सरकार सभी संगठनों को नहीं बुलाती है, तो हम नहीं जाएंगे। कृषि मंत्रालय की ओर से किसान संगठनों को जो चिट्ठी लिखी गई है, उसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने पहले भी आप से दो बार बातचीत की है, ऐसे में उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक दिसंबर को दोपहर तीन बजे आगे की बात होगी. जो संगठन पहले शामिल हुए थे, वे ही दोबारा भी शामिल हों।

You may also like

MERA DDDD DDD DD