[gtranslate]
Country

राजस्थान कांग्रेस में फिर जंग, मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भिडे, हुई तू-तू मैं-मैं 

राजस्थान कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच आए दिन होने वाली राजनीतिक सियासत चर्चा का विषय बनती रहती है। लेकिन इस बार राजस्थान कांग्रेस में मची हलचल के पीछे सीएम या पूर्व डिप्टी सीएम नहीं है बल्कि इस बार सरकार में मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बीच जंग हो गई ।
मामला तू – तू मैं – मैं तक पहुंच गया। यही नहीं बल्कि एक दूसरे ने देख लेने की धमकी भी दे डाली । मजबूरन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीच-बचाव करने को सामने आना पड़ा। उन्होंने दोनों को समझाया और शांत रहने को कहा । फिर भी दोनों नहीं माने। मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की यह लड़ाई प्रदेश में सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह मामला उस समय सामने आया जब मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक चल रही थी। बैठक में शिक्षा मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देने को कहा । इसका मंत्री शांति धारीवाल ने विरोध किया। धारीवाल ने कहा कि ज्ञापन कलेक्टर को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को दिया जाना चाहिए। कलेक्टर को देने से क्या होगा।
 इस पर डोटासरा ने मंत्री को डांट दिया और कहा कि राष्ट्रपति को देकर भी क्या कर लोगे। दोनों के बीच इस मामले पर जमकर बहस हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि जब दोनों के बीच यह बहस शुरू हो गई तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वहां मौजूद थे।
 मुख्यमंत्री ने दोनों को शांत रहने को कहा। लेकिन बावजूद इसके विवाद थमा नहीं । बल्कि दोनों में बैठक खत्म होने के बाद कहासुनी हुई । नौबत हाथापाई तक आ गई । बाद में डोटासरा ने यह कहकर मामले को और तूल दे दिया कि वह इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट सोनिया गांधी को देंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD