[gtranslate]
Country

चुनाव में हार के बाद बोले चिराग पासवान, कहा मुझे खुशी है कि हम बिना किसी सहारे के अच्छी तरह से लड़े

बिहार चुनाव के नतीजें आ चुके है हालांक मतों की गणना काफी देर रात तक चली। बिहार के लोगों ने एक बार फिर एनडीए को अपना बहुमत दिया है। चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदर्शन तो अच्छा नहीं किया, लेकिन चिराग अपनी पार्टी के इस प्रदर्शन से काफी उत्साहित है। उनकी पार्टी ने 6 प्रतिशत वोट हासिल किए। बुधवार को चिराग पासवान ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि मुझे खुशी है कि हम बिना किसी सहारे के अच्छी तरह से लड़े। पीएम मोदी की प्रंशसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने पीएम मोदी को निर्णायक जनादेश दिया है। यह बात हमने चुनाव प्रचार में भी दोहराई थी। इसके साथ ही कहा था कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होगे।

एलजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि ” मैं बीजेपी नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दूंगा। बिहार के लोगों ने एलजेपी को समर्थन दिया है और अकेली लड़ाई लड़ने पर भी हमें 6% वोट मिले हैं। मुझे खुशी है कि हम बिना किसी सहारे के अच्छी तरह से लड़े। हमारे पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन संभावनाएं अनंत हैं। 2025 के चुनावों में हम अच्छा करेंगे क्योंकि हमने इस चुनाव में जमीन तैयार की है। अधिकांश सीटों पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने अधिकतर सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।”

बता दें एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी, और अकेले ही चुनाव लड़ा। 2015 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने दो सीट हासिल की थी। लेकिन इस बार एलजेपी को एक सीट मिली।

You may also like

MERA DDDD DDD DD