गंगा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के पहले भी अभियान चलते रहे हैं। लेकिन ऐसा ही एक और अभियान आज से शुरू हो रहा है। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस पांच दिवसीय यात्रा की मुख्य बात यह है कि गंगा यात्रा को प्रत्येक जिले में केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री आगे बढ़ाएंगे । 27 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा। हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसे गाय ( गऊ ) के बाद योगी सरकार की गंगा पर सियासत के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के सबलगढ़ से गंगा यात्रा का आगाज़ करेंगे । साथ ही वह गंगा यात्रा की शुरुआत पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री योगी हस्तिनापुर के जंबुद्वीप में पहला रात्रि विश्राम भी करेंगे । इसके साथ ही वे मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती करेंगे। जबकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बलिया के दुबे छपरा में गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगी। उल्लेखनीय है कि यह दोनों गंगा यात्राएं 27 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी। इस गंगा यात्रा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के कई बडे नेता भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में 10 केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री और सांसद, के अलावा विधायक भी शामिल होंगे। गंगा यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विशेष रूप से शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार बिजनौर से कानपुर तक निकलने वाली गंगा यात्रा पहले दिन मेरठ जिले के हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम करेगी। 28 जनवरी को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे। जबकि 29 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल तथा 30 जनवरी को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो खासतौर पर मौजूद रहेंगे। दुसरी तरफ बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा पहले दिन गाजीपुर मे रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा में 28 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे। 29 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। 30 जनवरी को डिप्टी सीएम डॉ . दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगे। योगी के स्पष्ट आदेश है कि गंगा तट के जिलों के सभी मंत्री यात्रा के दौरान हर हाल में उपस्थित रहेंगे। |