[gtranslate]
Country

लॉकडाउन में 3 मई तक सभी विमान और रेल सेवाएं भी रहेंगी बंद

लॉकडाउन में 3 मई तक सभी विमान और रेल सेवाएं भी रहेंगी बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की। इसके पहले उन्होंने 23 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का निर्णय लिया था जो आज 14 अप्रैल को खत्म होना था।

केंद्र सरकार ने 3 मई तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है। साथ ही भारतीय रेल को भी 3 मई तक रद्द कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी उड़ानें 3 मई की रात 11:59 बजे तक रद्द रहेंगी।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई यात्रा करने के समय कई नए नियमों का पालन करना होगा। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को एक नई एडवाइजरी जारी​ की है। ताकि इससे कोरोना संक्रमण न फैले और इसे काबू में रखा जा सके।

अब यात्रा करने से पहले पैसेंजर्स को 120 मिनट तक रिपोटिंग टाइम बढ़ सकता है। साथ ही सभी यात्रियों की रिपोर्टिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर चैनल पर यात्रियों की चेकिंग पूरी की जा सके। पैसेंजर्स के लिए निर्देश जारी किया जा सकता है कि यात्रा के दौरान वो व्यक्तिगत सुरक्षा को पूरा ख्याल रखें। उनके पास जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध हो।

इसी के साथ ही रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई है। जल्द हम इस पर निर्णय लेंगे और आपको अपडेट करेंगे। इसके पहले सभी पैसेंजर सेवाएं 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

इससे पहले सरकार ने प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे वगैरह को 3 मई तक के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही आगे कोई भी टिकट बुकिंग नहीं होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD