फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। असली पिक्चर तो अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी अब एक और मामला दर्ज करने वाला है। ये नया मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तफ्तीश के बाद आई नई थ्योरी को लेकर है। अब एनडीपीएस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस को टेकओवर करने वाली है, उसके बाद PMLA एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।इस मामले में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वो इसको लेकर कानूनी सलाह ले रहे हैं , जल्द ही इस मामले को अंजाम दिया जा सकता है। उसके बाद नए मामले के तहत कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके उनकी अवैध संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है।
ईडी (ED ) ने पहले जो मामला दर्ज किया था और जिस मामले में तफ्तीश की जा रही थी वो मामला सुशांत सिंह से जुड़े संदिग्ध मौत के मामले से जुड़ा हुआ था। ईडी की तफ्तीश का दायरा इस मसले पर था कि कहीं सुशांत सिंह की आत्महत्या या हत्या के पीछे मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) का मामला तो नहीं था। लेकिन इसी मामले की तफ्तीश के दौरान ईडी की जांचकर्ताओं को रिया चक्रवर्ती , शोविक चक्रवर्ती , सैम्युअल मिरांडा सहित कई अन्य आरोपियों का ड्रग्स यानी नशे के सौदागरों का बॉलिवुड कनेक्शन सामने आया.
तफ्तीश के दौरान वॉट्सऐप पर बातचीत और नशे की खुराक की खरीद-फरोख्त संबंधी चैट सामने आने के बाद ईडी निदेशक द्वारा इस मामले की जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) को दी गई। इसके साथ ही उन तमाम दस्तावेज और सबूतों को साझा किया गया, जिसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस मामले में ये भी कहा जा सकता है की ईडी की तफ्तीश के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामला दर्ज किया और अब उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी एक और मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू करने जा रही है। ईडी की टीम अब ये जांच करेगी कि एनडीपीएस ( NDPS ) के इस मामले में कैसे मनी लॉन्ड्रिंग हुई है,इसके साथ -साथ कौन -कौन से आरोपी की कितनी भूमिका है , लिहाजा उसके बाद कई आरोपियों के अवैध प्रॉपर्टी को अटैच की जा सकती है।