[gtranslate]
Country

राम के बाद अब लक्ष्मण का सहारा लेगी भाजपा ?

” शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…” यह ट्वीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मई को उस समय किया जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर गए थे। लखनऊ को  शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी कहकर सम्बोधित जकरने से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब कहा जाने लगा है कि मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदल सकते है। अब लखनऊ का नाम  लक्ष्मणपुरी  हो सकता है।    
 
सियासी गलियारों में यह चर्चाए आम हो चली है कि अब तक राम के नाम पर वोट बटोरती आई भाजपा के लिए लक्ष्मण आगामी अजेंडा हो सकते है। क्योकि अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद अब भाजपा को अपना अगला धार्मिक अजेंडा भी आगे बढ़ाना है। ऐसे में उसके लिए लक्ष्मण का नाम राजनीतिक नैया को आगे ले जाने में सहायक हो सकता है। यह भी कहा जाता है कि लखनऊ का नाम भगवान राम के भाई लक्ष्मण के नाम पर था। भाजपा के नेता बहुत दिनों से इस बात को कहते भी रहे हैं और लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी करने की मांग उठाते रहे हैं। 
 
कुछ दिन पहले ही लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने यह भी कहा था कि नगर निगम ने लखनऊ में लक्ष्मण की 151 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है। लक्ष्मण की प्रतिमा, संग्रहालय आदि की बाबत 15 करोड़ रुपये का फंड तय किया जा चुका है। याद रहे कि योगी सरकार इससे पहले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुकी है।
 
विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर भाजपा की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। इस बाबत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता लखनऊ को लक्ष्मणपुरी कह रहे हैं और इससे हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह उनका एजेंडा है। साथ ही चौधरी ने यह भी कहा कि उनके एजेंडे में गरीबों, वंचितों और बेरोजगारों के भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है।
 
यहां यह भी बताना जरुरी है कि प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनते ही कई जिलों और इलाकों के नाम बदले जाने के प्रस्ताव सरकार के पास आने लगे हैं। जिनमें फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर, सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर, अलीगढ़ का नाम हरि गढ़, मैनपुरी का नाम मयन नगर, फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर, आगरा का नाम अग्रवन, मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर, उन्नाव जिले के मियागंज का नाम मायागंज और मिर्जापुर का नाम विंध्य धाम रखने के प्रस्ताव योगी सरकार के पास आए है।
 
 
 

You may also like

MERA DDDD DDD DD