[gtranslate]
Country

हरियाणा पंचायत चुनाव में भाजपा बना रहीं राम रहीम पर रणनीति 

पिछले दिनों जेड प्लस सुरक्षा मिलने के चलते चर्चाओं में आए हत्या और दुष्कर्म के आरोपी राम रहीम की पैरोल कल खत्म हो चुकी है। वह 21 दिन की पैरोल पर रोहतक जिले की सुनारिया जेल से बाहर आए थे। इस दौरान चर्चा रही कि भाजपा ने उन्हें पंजाब चुनाव में उनके भक्तों को पार्टी के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से जेल से बाहर किया था। राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के 40 लाख समर्थक बताए जाते हैं। उनके समर्थक भाजपा और अकाली दल गठबंधन को कितना वोट डालेंगे यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।
सूत्रों की माने तो फिलहाल भाजपा ने राम रहीम को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर ली है। जिसके मद्देनजर कहा जा रहा है कि हरियाणा के पंचायत चुनाव में एक बार फिर राम रहीम पर भाजपा राहत की बरसात करेगी। मतलब साफ है कि पंचायत चुनाव में भी भाजपा राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर निकाल कर चुनाव पंचायत में इस्तेमाल कर सकती है। हरियाणा में पंचायत चुनाव पिछले साल फरवरी में होने थे लेकिन आरक्षण को लेकर कई याचिकाएं दायर हुई। जिसमें चुनाव में देरी हो रही है। अप्रैल माह में हरियाणा के पंचायत चुनाव संभव है। पंजाब चुनाव में भाजपा और अकाली दल मुख्य मुकाबले में कहीं नजर नहीं आए लेकिन इस दौरान पंजाब में 20 फरवरी को हुए चुनावों में सबकी नजरें डेरा सच्चा सौदा के रुख पर टिकी रहीं। बताया जाता है कि राज्य में डेरा समर्थक करीब 40 लाख मतदाता हैं जो पंजाब की 117 सीटों में से 70 सीटों को प्रभावित करते हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि मतदान से एक दिन पहले डेरे की राजनीतिक विंग ने भाजपा और अकाली दल के पक्ष में मतदान का फरमान डेरा प्रेमियों के लिए कोडवर्ड के रूप में जारी कर दिया था। डेरे की कोशिश यही रही कि वह अपने समर्थकों को गुपचुप तरीके से भाजपा को वोट करने का मैसेज पहुंचाया जाए। जिसमें वह कामयाब भी रहे। गौरतलब है कि हत्या और दुष्कर्म मामले में सुनारियां जेल में सजा काट रहे सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 2017 में सजा सुनाई थी। पंचकूला में हिंसा के बाद राम रहीम को सुनारिया जेल में हेलिकॉप्टर से भेजा गया था। तभी से वह इस जेल में बंद है ।
इसके बाद राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी सजा सुनाई गई थी। 28 फरवरी को 21 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद एक बार फिर राम रहीम हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में पहुंच गए हैं करीब 100 पुलिसकर्मियों का जत्था उनको सुरक्षित जेल तक पहुंचा कर आया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD