महाराष्ट्र के पालघर में 17 अप्रैल को दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि देर रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की एक मंदिर में तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं ।
बताया जा रहा है कि हत्यारा गांव का ही एक नशेड़ी है। जिसने दो दिन पहले साधुओं का चिमटा गायब कर दिया था इसके चलते बाबाओं ने उसको डांट लगाई थी। जिसके बाद नशेड़ी युवक ने दोनों बाबाओं को मंदिर पर देर रात तलवार से वार कर मार डाला।
हालांकि, पुलिस ने आरोपी को सुबह गिरफ्तार करने का दावा किया है और साथ ही जिस तलवार से साधुओं को मारा गया था वह भी बरामद कर ली गई है। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है और आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा है ।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के अनूप शहर कोतवाली के गांव पगोना में एक शिव मंदिर है। जिस पर पिछले एक दशक से दो साधु रहते थे। जिनमें एक साधु जगन्नाथ 55 वर्ष और दूसरे सेवादास 35 वर्ष मंदिर पर ही पूजा पाठ करके वह रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों साधु जब देर रात पूजा-अर्चना में लीन थे, उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर में गए तो उन्होंने साधुओं के शव खून से लथपथ पड़े देखें। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
बुलंदशहर जिले के एसएसपी संतोष कुमार और अनूपशहर के सीओ चौबे तथा कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच गए है। जहां उन्होंने दोनों साधुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार दोनों साधुओं की हत्या में गांव के एक नशेड़ी युवक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह घटना से करीब 2 किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार किया गया। वह तलवार लिए हाथ में घूम रहा था।
एसएससी संतोष कुमार की माने तो 2 दिन पहले आरोपी युवक ने साधुओं का पूजा में प्रयोग किए जाने वाला चिमटा गायब कर दिया था। जिसको लेकर साधुओं ने नाराजगी जताई और उसे डांटा भी था। इसी बात से क्रोधित होकर उस युवक ने देर रात साधुओं की हत्या कर दी।
फिलहाल इस मामले में कई तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। सुनने में आ रहा है कि युवक को नशे का आदी साधुओं की संगत में बनाया गया था। वह युवक अक्सर साधुओं के साथ नशे की चिलम पीता हुआ देखा जाता था।