सिद्धू मुसेवाला की दर्दनाक हत्या के बाद अब मिगोस के मशहूर रैपर टेकऑफ की हत्या की खबर भी सामने आ रही है। जिसके बीते दिन 1 नवंबर को दिन दहाड़े गोली मरकर हत्या कर दी गई। टेकऑफ पर उस समय हमला किया गया जब दोपहर के ढाई बजे वे ह्यूस्टन में बॉलिंग कर रहे थे घटना के दौरान उनके दो साथी भी उनके साथ मौजूद थे जो अभी गंभीर रूप से घायल हैं। हालाँकि टेकऑफ की उसी समय मौत हो गई। टेकऑफ की मौत का से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।
फैंस ने दी श्रद्धांजलि
बॉक्स क्रिस जूनियर ने सोशल मीडिया पर शोकनहिर करते हुए लिखा , ‘टेकऑफ जमीन से जुड़े इंसान थे। वह कूल डूड थे। इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है। मुझे तकलीफ हो रही है कि मुझे ये सब लिखना पड़ रहा है। एक और ब्लैक स्टार की बिना वजह गोली मारकर हत्या कर दी गई। इंडस्ट्री में सचमुच बदलाव की जरूरत है।’
कौन है टेकऑफ
टेकऑफ की उम्र 28 साल थी इनका जन्म साल 1994 में अमेरिका में हुआ। टेकऑफ ने अपने चचेरे भाइ और अंकल के साथ रैपिंग करने की शुरुआत की और फिर साल 2008 में इन तीनों ने मिलकर अपने एक अपने क्लब की शुरुआत की जिसका नाम ‘पोलो क्लब’ रखा। क्लब की शुरुआत करने के बाद इन तीनों ने काफी प्रसिद्धि हासिल की और अपनी कई एलबम्स भी रीलीज़ की। इस हमले के 19 घंटे पहले ही इन्होने अपना एक सांग ‘मेसी’ रिलीस किया था जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इससे पहले पंजाबी सिंगर की भी हुई थी हत्या
29 मई 2022 की शाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपनी महिंद्रा थार गाडी में खुद ड्राइव करके जा रहे थे जिनको रास्ते में तीन गाड़ियों ने रस्ते में पीछा करते हुए घेर लिया और उनकी गाड़ी पर गोलियों की बारिश कर दी। दुःख की बात यह है कि घटना के कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम कर दी की गई थी। हालाँकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी से लेकर निजी सुरक्षाकर्मी और कमांडो भी थे। लेकिन उस दिन वे जिस गाड़ी से निकले वह बुलेट प्रूफ नहीं थी जिसके कारण गोलियों से उनकी मौत हो गई।