कोरोना काल की दूसरी लहर के कहर को कम करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स लोगों की मदद में उतरे हैं। इनमें अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं। लेकिन इन सबसे ऊपर है सोनू सूद। सोनू सूद को कौन नहीं जानता?
वही सोनू सूद जिन्होंने पिछले साल कोरोना काल में मजदूरों के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया। हजारों मजदूरों को मायावी नगरी मुंबई से उनके घरों तक पहुंचाने के साथ ही सोनू सूद ने इंसानियत को गर्वित करने वाले ऐसे कार्य किए की लोग उनकी सराहना करते नही थकते हैं।
कहा जाए तो पिछले साल का असली कोरोना वारियर सोनू सूद ही थे। लेकिन इस बार भी वह अपने इस फर्ज को कम अदा नहीं कर रहे हैं । पिछले दिनों उन्होंने चीन से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मंगवाए थे तो इसके बाद अब उन्होंने देश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए फ्रांस की मदद ली है। फ्रांस से सोनू सूद ऑक्सीजन प्लांट्स मंगवा रहे हैं । सोनू सूद की इस मानव सेवा को लोग सेल्यूट कर रहे हैं।
इस बाबत सोनू सूद बताते हैं कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए फ्रांस से कई सारे ऑक्सीजन प्लांट्स मंगाए गए हैं। इससे देशभर में जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज है उसका समाधान मिल जाएगा। सब कुछ समय से हो जाएगा।
बकौल सोनू हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स के आभाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा। इससे समस्या का निधान जल्दी हो पाएगा। इस समय सबसे जरूरी है कि चीजों को सही समय पर किया जाए ताकि हमलोग ज्यादा जानों को ना खोएं।