[gtranslate]
Country Uttarakhand

उत्तराखंड में CM परिवर्तन के बाद अब पार्टी में परिवर्तन, मदन बने मुखिया

उत्तराखंड में मिशन 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी सजीदा हो चुकी है । 3 दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया गया। सीएम परिवर्तन के बाद अब आलाकमान ने पार्टी परिवर्तन किया है। पार्टी के मुखिया बंशीधर भगत को हटाकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को यह पदभार सौंपा गया है ।

पार्टी ने फिलहाल जातीय संतुलन साधते हुए जिस तरह मुख्यमंत्री पद पर एक ठाकुर को हटाकर ठाकुर आसीन किया , उसी तरह प्रदेश अध्यक्ष पद पर ब्राह्मण को हटाने के बाद ब्राह्मण की नियुक्ति की गई है । चर्चा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जाएगी।

हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने अपने एक पत्र से जारी करते हुए दी है। आज जारी किए गए इस नियुक्ति पत्र में कौशिक को प्रदेश पार्टी की कमान दे कर आलाकमान ने संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है ।

मदन कौशिक त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में शहरी विकास मंत्री थे। इसी के साथ ही वह सरकार के प्रवक्ता भी थे। हालांकि कयास कल से ही लगने शुरू हो गए थे जब मदन कौशिक को देहरादून से दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में कौशिक की मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत कई केंद्रीय नेताओं से हुई थी ।

चर्चा है कि आज या कल उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार हो जाएगा। जिसमें 11 मंत्री बनाए जाने हैं । सूत्रों की मानें तो डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के साथ ही खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी और अन्य कई नए चेहरे कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद पाएंगे। जबकि कई मंत्रियों की छुट्टी तय है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD