[gtranslate]
Country

बिहार के बाद अब राजस्थान में 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, शादियों पर प्रतिबंध

बिहार के बाद अब देश के कई प्रदेश लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं। जिनमें राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राजस्थान सरकार ने यह फैसला एक मंत्रिमंडल में लिया ।

जिसमें 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगेगा। इस दौरान प्रदेश में शादी विवाह पर 31 मई तक प्रतिबंध लगेंगे। मंत्रिमंडल में यह फैसला लिया गया कि अगर विवाह और शादी करना जरूरी है तो वह घर पर या कोर्ट में 11 आदमियों के साथ हो सकता है।

इस दौरान राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन की नई नियमावली घोषित कर दी है। जिसमें 1 जिले से दूसरे जिले में जाने में तथा एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं बल्कि प्रदेश में आने वाले लोगों को अब 72 घंटे तक की आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाने की नई सूचना प्रसारित कर दी गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के 17532 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक 5182 लोगों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में फिलहाल 198000 मरीज कोरोना संक्रमित है। जिनके इलाज चल रहे हैं। हालांकि यह आंकड़ा उनका है जो हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। जबकि बहुत से ऐसे मरीज है जो अपने घरों में ही होम क्वारैटाइन होकर इलाज करा रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD