4 दिन पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिला चिकित्सालय के अंदर एक बेबस महिला के साथ चार दरिंदों ने गैंगरेप किया था । तब इस मामले की भर्तसना पूरे देश में हुई थी। इसके बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । जिसमें हॉस्पिटल के आईसीयू में जब महिला मरीज ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर अचेत अवस्था में थी तो उसके साथ दरिंदगी की गई।
हालांकि महिला को थोड़ा थोड़ा होश था । लेकिन वह ऑक्सीजन का मास्क लगे होने और हाथ बंधे होने के कारण अपने साथ हो रही दरिंदगी को चिल्ला कर बता नहीं पाई। इसी के साथ ही आरोपी पूरी रात महिला के साथ अश्लीलता करता रहा । सुबह जब हॉस्पिटल का स्टाफ पीड़िता के पास पहुंचा तो उसकी सहायता करने की बजाए स्टाफ कर्मियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी।
हालांकि, महिला ने अपने पति को सारा मामला लिखकर दे दिया। इसके बाद पीड़िता के पति ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। यह घटना शहर के सैल्बी हॉस्पिटल में हुई । जहां महिला को एक दिन पहले ही आईसीयू में भर्ती किया गया था।
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें सामने आया कि रात को वार्ड में मेल नर्स खुशीराम गुर्जर ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी लोकेशन ट्रेस करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलरूप से करौली जिले के नदौती का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा- 376 में मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।