विश्वभर में कोरोना वायरस का खौफ छाया हुआ है। हर देश इससे बचने के लिेए अलग-अलग उपाय कर रहा है। भारत में भी वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। नेता से लेकर अभिनेता तक इस वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद कांग्रेस नेता और तिरुवंतपुरम के सांसद शशि शरूर ने कोरोना पर एक कविता लिखी है। थरूर ने यह कविता हिंदी में लिखी है। कविता आठ लाइन की है।
Corona Corona का डर खा रहा है
ये लफ्ज़ अब हमारा भी सर खा रहा है
किसी, चीनी ने खाया है गलती से कुछ
वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा हैघरेलू से नुस्खे बताते हैं सब
किस-किस की मानें, बता मेरे रब?
भगाना है गर हमको दानव घिनोना
भाई मेरे…हाथ साबुन से धोना— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 13, 2020
अपने कविता को उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया:
Corona Corona का डर खा रहा है,
ये लफ्ज़ अब हमारा भी सर खा रहा है.
किसी चीनी ने खाया है गलती से कुछ,
वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा है.
घरेलू से नुस्खे बताते हैं सब,किस-किस की मानें, बता मेरे रब?
भगाना है गर हमको दानव घिनोना
भाई मेरे… हाथ साबुन से धोना।
शशि थरुर से पहले अभिताभ बच्चन ने अवधी भाषा में कविता गाकर एक वीडियो शेयर किया है। कविता में अभिताभ बच्चन ने कोरोना से बचने और सावधान रहने के उपाय बताए।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1238162353356562432
अगर हम कोरोना वायरस की बात करे तो अब तक पूरे विश्व में कोरोना के कारण 5,436 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 145,689 लोग कोरोना से संक्रमित है। सबसे ज्यादा मौत चीन में हुई है। दूसरे नंबर पर इटली है जहां इस वायरस के चलते 1,266 और तीसरे नंबर पर ईरान आता है जहां 514 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर भारत की बात करें तो अभी तक दो मौत इस वायरस के कारण हुई है। देश के कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।