रिलायंस कम्यूनिकेशंस के कर्जदाताओं ने कंपनी से अनिल अंबानी तथा चार अन्य के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। कर्जदाताओं ने उन्हें दिवाला प्रक्रिया में सहयोग करने को कहा है। दूसरी तिमाही में 30,142 करोड़ के भारी भरकम नुकसान के बाद 16 नवंबर को अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल अंबानी के साथ-साथ छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी कैकर और सुरेश रंगाचर ने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था।
कंपनी ने कहा, ‘आर कॉम के संबंधित निदेशकों को बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किये गये हैं और उन्हें आर कॉम के निदेशक के नाते दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन जारी रखने का सुझाव दिया जाता है। उन्हें दिवाला एवं डेब्ट सेटलमेंट प्रक्रिया में सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।’ टेलीकॉम क्षेत्र के विधायी बकायों पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद कंपनी को सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
टेलिकॉम बकाया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी तिमाही में कंपनी को करीब 30,142 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। टेलिकॉम के इतिहास में एक तिमाही में यह दूसरा सबसे ज्यादा नुकसान है। वोडा आइडिया को सितंबर तिमाही में सबसे ज्याद 50,921 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।